Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

रक्तदान शिविर सम्पन,रक्तदाताओं को हैलमेट देकर सम्मानित किया

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राईका बाग में राजकीय बालिका एसएमबी उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी के सामने स्थित ह...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राईका बाग में राजकीय बालिका एसएमबी उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी के सामने स्थित हज हाऊस परिसर में गुरुवार को स्वयं सेवी संगठन खिदमत ए खल्क कमेटी फलोदी के बैनर तले एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 


अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, कांग्रेस नेता महेश व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौलवी रहमतुल्लाह, मौलवी गुलाम उल्लाह, सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये एडीएम हाकम एवं एएसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि रक्तदान करना सच्चे मायनों में मानवता की सेवा करना है। उन्होंने रक्तदाताओं को सुरक्षा की दृष्टि से हैलमेट भेंट करने की सराहना की। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये कांग्रेस नेता महेश व्यास एवं पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी ने कहा कि युवा पीढ़ी में रक्तदान को लेकर तेजी से जागरूकता बढ रही है जो काबिले तारीफ है।

फलोदी क्षेत्र में युवा पीढी जाति एवं धर्म से ऊपर उठकर रक्तदान को बढ़ावा दे रहे है जो सराहनीय है। इस अवसर पर युवा उधमी एवं भामाशाह रोशन नागौरी, बाप कांग्रेस अध्यक्ष मेहबूब खान, वल्लभ लखेश्री,एडवोकेट समस्तदीन मंगलिया, सरपंच शम्भू खां मोहरा, सरपंच सिंकदर खान मोखेरी, पार्षद घीसूलाल चौरड़िया, अशोक कुमार मेघवाल, हाजी इब्रे खां, पूर्व सरपंच हाजी उमरदीन सिंधी, एडवोकेट मोहम्मद खान, सरपंच मुबारक खां, एडवोकेट सिंकदर घोसी, पार्षद इब्राहिम खिलजी, इब्राहिम खिलजी, जाकिर खिलजी, हाजी नैने खां, सरपंच सुरजाराम, भंवराराम जागरियां, चंदन कुमार, अफजल खान, रफीक टेलर, एडवोकेट अब्दुल मजीद खिलजी, आमदीन खिलजी, पूर्व पार्षद संतोष लखन, अब्दुल कलाम भाणा, अब्दुल सुभान, 
मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी, पूर्व पार्षद संतोष लखन, पार्षद अरूण कुमार, देवीवाल गंढेर सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ.सुनिता सोनी के नेतृत्व में सुरेश माली, रमेश व्यास एवं दिनेश गोस्वामी की टीम ने रक्त संग्रहण किया।

इस अवसर पर 51 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। शुभारंभ समारोह का संचालन अशोक कुमार मेघवाल ने किया। अंत में खिदमत ए खल्क कमेटी फलोदी के अल्लानूर खोखर ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सभी रक्दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं हैलमेट देकर सम्मानित किया गया। रक्दाताओं के लिये हैलमेट इंडिया स्टील फलोदी द्वारा उपलब्ध करवायें गये।