Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आजाद युवा मंच ने निकाली जागरूकता रैली

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड क्षेत्र की पंचायत रिण मलार में दूसरा दशक परियोजना बाप एवं एपीपीआई के वितिय सहयोग से संचालित ...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी उपखंड क्षेत्र की पंचायत रिण मलार में दूसरा दशक परियोजना बाप एवं एपीपीआई के वितिय सहयोग से संचालित आजाद युवा मंच के तत्वावधान में शनिवार को कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली में 40 किशोर- किशोरियों ने भाग लिया। रैली आयोजित करने मुख्य उद्देश्य ग्रामीणो में कोरोना महामारी को लेकर जागरूक करना था। रैली में किशोर -किशोरियों ने कोरोना जागरूकता को लेकर बैनर तथा नारों से संदेश दिया।

आजाद युवा मंच के सदस्यों ने लोगों को समझाया की कोरोना को हल्के मे नही लेना है इससे बचाव के के लिये हमें आवश्यक कदम उठाने होगें नही तो यह बीमारी पूरे गांव के लिये खतरनाक है। रैली के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का आह्वान किया गया। रैली के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिये हमें क्या-क्या करना चाहिये इसके बारे में लोगों को संदेश दिया गया। रैली के दौरान गांव के मुख्य स्थानों पर जागरूकता सम्बंधित बैनर लगाये गये जिसमें कोरोना के बचाव हेतु मुख्य रूप से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग रखने, हाथो को बार -बार साबुन के 20 सैकिंड तक धोने, चेहरे एवं आंखों पर हाथ ना लगाने, अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के बारे लोगों को समझाया गया। इस अवसर पर गणेशराम व दूसरा दशक के महेश गुचिया भी उपस्थित रहकर मार्गदर्शन किया