Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय पर संचालित होने वाले क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय फलोदी में मरीजों के लिये...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर संचालित होने वाले क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय फलोदी में मरीजों के लिये अभी एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध नही होने के चलते मरीजों को भारी परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग द्वारा फलोदी अस्पताल की एम्बुलेंस वापिस लिये जाने के बाद जनता को यह सुविधा मिलनी बंद हो गयी थी।
उसके उपरांत मेडिकेयर सोसायटी को रिडकोर कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाई गई एम्बुलेंस 2 वर्ष तक परिसर में धूल खाती पड़ी रही पिछले महीने ड्राइवर की नियुक्ति कर इस गाड़ी का विधिवत उद्घाटन कर दिया गया फिर भी इसका उपयोग मरीजो को रैफर करने में नही किया जा रहा है और ना ही किसी गर्भवती महिला को इसमे भेजा जा रहा है। रैफर होने वाले लाचार मरीजों को मजबूरन 108 जो कि बहुत देर से आती है या निजी एम्बुलेंस से उच्च स्तरीय इलाज के लिये जाना पड़ता है। कस्बे के जागरूक लोगों ने फलोदी
चिकित्सालय प्रशासन एवं मेडीकेयर सोसायटी से अनुरोध किया है कि जिस उद्देश्य के लिये एम्बुलेंस आपको मिली है उसका उपयोग जनहित में करे ना कि अस्पताल के सामान्य काम के लिये।