Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अधिकारियों ने लिया कुरजां पड़ाव स्थल का जायजा

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत एवं कुरजां नगरी खीचन का मंगलवार को वन विभाग जोधपुर, वन्य ज...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत एवं कुरजां नगरी खीचन का मंगलवार को वन विभाग जोधपुर, वन्य जीव तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त दौरा कर कुरजां संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर विचार - विमर्श किया तथा विभिन्न खसरों में कुरजां संरक्षण के लिये आरक्षित की गई जमीन का मौका मुआवना किया। 


इस अवसर पर सीसीएफ वाईल्ड लाईफ हनुमानाराम, सीसीएफ एसआरवी मूर्ति, फलोदी एडीएम हाकम खान, एसडीएम यशपाल आहुजा, उप वन संरक्षक मुकेश कुमार, एसीएफ सतीश जैन, पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक सरिता, क्षेत्रिय वन अधिकारी केके व्यास, तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया, भू-अभिलेख निरीक्षक रामजीलाल सैन, किसन प्रकाश विश्नोई, पवन जोशी, महिपाल विश्नोई, पक्षी प्रेमी सेवाराम माली, समाज सेवी प्रेमसिंह राजपुरोहित, मनोज विश्नोई, घेवरराम, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी विजयपाल बाना सहित जलदाय विभाग एवं सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।