Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया है, वर्चुअल बैठक क...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया है, वर्चुअल बैठक को भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राजसमंद सांसद दिव्या कुमारी एवं मुख्य वक्ता के रूप महेंद्र कुमार दवे सचिव विद्या भारती जोधपुर प्रांत ने विचार व्यक्त किये।सांसद दिव्या कुमारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नई शिक्षा नीति लागू करके भारत को पुन:विश्व गुरू बनाने की और अग्रसर किया जिससे प्रत्येक बालक-बालिका अपनी मातृ भाषा में प्राथमिक शिक्षा को ग्रहण कर सकेगें।
मुख्य वक्ता महेन्द्र कुमार दवे ने वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुवे कहा कि नई शिक्षा नीति के लागू हो जाने से कक्षा 6 से उपर अपनी रूचि अनुसार किसी भी व्यवसाय की शिक्षा ग्रहण कर सकेगें यथा एकाउन्ट, तकनीकि शिक्षा, कम्पयूटर शिक्षा, टेलरिंग, कारपेन्टर,राजमिस्त्री, मोटर मैकेनिक, मिटृी के बर्तन आदि। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेगे एवं देश में बेरोजगारी की समस्या का समाधान भी होगा, उन्होने कहा कि आने वाली पीढी को नई शिक्षा नीति के लागू हो जाने से भारतीय संस्कृति का ज्ञान होगा जिससे राष्ट्रभक्ति के भाव में अभिवृद्धि होगी।
पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो गुणा बजट का प्रावधान किया है जिससे नई शिक्षा नीति में बजट की कमी नही रहेगी। वर्चुअल बैठक में भाजपा जोधपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल, विधायक पब्बाराम विश्नोई, भाजपा वरिष्ठ नेता जानकीलाल शर्मा, जिला महामंत्री रतन मेघवाल,जसवन्त सिंह इन्दा, जगदीश विश्नोई, जिला मीडिया एवं आईटी प्रभारी सुनिल बुरड़, जिला उपाध्यक्ष सुखराम जाणी, उपाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह आमला, शिवकुमार व्यास, मुन्नाराम सुथार, नेता प्रतिपक्ष रमेश थानवी, जिलाध्यक्ष माधुसिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष रावलसिंह राजपुरोहित, तरूण शर्मा आदि शामिल हुये।