Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत उग्रास में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुसलमानों की ढाणी उ...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
फलोदी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत उग्रास में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुसलमानों की ढाणी उग्रास में सोमवार को विधालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उग्रास सरपंच राधा देवी मेघवाल, दयासागर सरपंच मास्टर हीराराम विश्नोई, समाज सेवी धन्नाराम जाणी, मास्टर रावलराम, सीआई बालकिशन, अब्दुल अजीज, भंवरसिंह, चैनाराम, भीखाराम, मास्टर जोराराम, सोलर कंपनी के डायरेक्टर अक्षय सक्सेना, भामाशाह पप्पूराम खीचड़, भामाशाह बच्चनाराम फौजी, भामाशाह नारायणराम जाणी, भामाशाह बलवंतराम खिलेरी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अंत में संस्था प्रधान बुधराम जाणी ने आभार किया। संस्था प्रधान जाणी ने बताया कि 35 लाख रुपये की लागत से कार्यालय,दो कक्षा कक्ष,एक किचन,एक पानी का टांका तथा दो शौचालय बनाये गये है। इस अवसर पर विधायक पब्बाराम विश्नोई एवं अन्य अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।