Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 को लेकर नगर पालिका द्वारा जागरूक...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 को लेकर नगर पालिका द्वारा जागरूकता महा अभियान तहत ईओ अनिल कुमार विश्नोई के निर्देशन में जन जागृति रैली निकालकर बगैर मास्क बाजार में घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किये गये तथा विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर नो मास्क-नो एंट्री के पैंपलेट चस्पा किये गये।
जन जागृति रैली में नगर पालिका के सफाई प्रभारी सुरेश व्यास नूनसा, प्रेम गुचिया, शिव कुमार थानवी, विनोद बारासा सहित पालिका के अन्य कार्मिक तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल हुये तथा लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने कहा कि कोविड-19 को लेकर जब तक वैक्सीन उपलब्ध नही होती है तब तक दो गज दूरी एवं मास्क है जरूरी। हम सभी को इस नियम की पालना गंभीरता से करनी चाहिये,आपने सभी दुकानदारों से भी अनुरोध किया कि वो बगैर मास्क आने वाले ग्राहकों को सामान बिल्कुल ना देवें। जागरूकता रैली किले के पास स्थित सफाई विभाग से शुरू होकर जयनारायण व्यास सर्किल तक निकाली गई।