Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

खीचन में सरसों वितरण में अनियमितता का आरोप

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खीचन में शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन में कृषि वि...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी उपखंड मुख्यालय क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खीचन में शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन में कृषि विभाग फलोदी द्वारा सहायक कृषि अधिकारी श्रवण कुमार चौधरी एवं कृषि पर्यवेक्षक सुनीता के नेतृत्व में लघु, सीमांत एवं अजा - जजा समुदाय के किसानों को रबी की बुआई के लिये 2 - 2 किलोग्राम सरसों वितरण प्रति किलो 20 रूपये के हिसाब से आधार कार्ड के आधार पर किया गया। 

वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत खीचन के उप सरपंच एडवोकेट गोपाल कटारिया ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं खीचन के पटवारी तक को इसकी सूचना नही दी गई, जिसके चलते बहुत से लघु, सीमांत एवं अजा - अजा समुदाय के जरूरतमंद किसान सरसों वितरण से वंचित रह गये है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सरसों वितरण में भारी घालमेल किया गया है। वही दूसरी तरफ सहायक कृषि अधिकारी श्रवण कुमार चौधरी ने बताया कि सरसों वितरण में पूर्णतया पारदर्शिता बरती गई है जो किसान वंचित रह गये है उनको आगामी वितरण कार्यक्रम में लांभावित किया जायेगा।