Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी नगर पालिका एवं आसपास के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोविड -19 का कहर जारी है। गुरु...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
फलोदी नगर पालिका एवं आसपास के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोविड -19 का कहर जारी है। गुरुवार सुबह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक फलोदी कस्बे में एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ 73 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है जिसमें शहर के 64 मरीज है।
फलोदी एसडीएम एवं इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा तथा फलोदी बीसीएमओ डॉ. महावीर सिंह भाटी ने बताया कि गुरूवार सुबह जोधपुर से प्राप्त सूची के अनुसार कस्बे के विभिन्न हिस्सों में एवं ग्रामीण क्षेत्र में 73 कोरोना मिले है। रिपोर्ट जारी होते ही फलोदी बीसीएमओ डाॅ. महावीर सिंह भाटी, डाॅ. राजेश सुथार, नर्सिंग अधीक्षक वासुदेव सोनी, हिमांशु आसदेव, हेमंत कुमार आदि मेडिकल टीम सहित कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे तथा मरीजों से आवश्यक जानकारी जुटाई एवं मरीजों को क्वारेंटाइन किया।
एडीएम फलोदी हाकम खान, एएसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीएम यशपाल आहुजा, डिप्टी एसपी पारस सोनी, तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया, थानाधिकारी सुरेश चौधरी तथा पालिका ईओ अनिल कुमार विश्नोई आदि ने सभी नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने तथा नियमित रूप से फेस मास्क लगाने की अपील की है।