सभी 30 पंचायतों के सरपंच निर्वाचित घोषित, देखें सूची कौन कंहा कितने वोटों से जीता Bap News : बाप ग्राम पंचायत में शनिवार को हुए चुनावो में ...
सभी 30 पंचायतों के सरपंच निर्वाचित घोषित, देखें सूची कौन कंहा कितने वोटों से जीता
Bap News : बाप ग्राम पंचायत में शनिवार को हुए चुनावो में कांग्रेस नेता जगदीश पालीवाल की धर्मपत्नी लीलीदेवी पालीवाल सरपंच निर्वाचित हुई हैं। सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे।
निर्वाचित सरपंच लीलादेवी पालीवाल |
तीनों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही थी। शाम को मतदान के बाद हुई मतगणना में कांग्रेस नेता पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल की पत्नी लीलीदेवी ने 1301 मतो से जीत दर्ज की हैं। त्रिकोणीय मुकाबले में लीलादेवी ने अंजू व्यास को बड़े अंतर से हराया। बाप में कुल 81.99 फीसदी मतदान हुआ था। जीत घोषित होते ही पालीवाल के समर्थक खुशी से झूम उठे। आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़े बज उठे। पालीवाल को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
बाप पंचायत समिति में नव निर्वाचित सरपंच
क्र सं. ग्राम पंचायत नाम निर्वाचित सरपंच जीत का अंतर
01 अखाधना श्रीमती किरण 429
02 बडी सिड्ड शौभा कंवर 804
03 बाप लीलादेवी पालीवाल 1301
04 बारू भावना कंवर 216
05 भड़ला राजां 63
06 भाखरियां पेंपोबाई मेघवाल 54
07 चारणाई गुड्डी खातून 670
08 देदासरी सफी 97
09 देगावड़ी समस्तदीन 89
10 घटोर यारू खां 700
11 हिंडाल गोल सबिना खातू 362
12 जांबा मनोहरराम गीला 117
13 जंभेश्वर नगरी रोशनी 168
14 जेतड़ासर फातिमा 222
15 कल्याण सिंह की सिड्ड केशुराम मेघवाल 214
16 कानासर सुगनीदेवी 302
17 कानसिंहकी सिड्ड विमल कंवर 241
18 कृष्ण नगर कलां कमला 419
19 मेहराम नगर पांचाराम 58
20 मोटाई करणीपालसिंह 83
21 नेवा इमी 261
22 नूरे की भुर्ज अजीमो 9
23 राणेरी केसराराम मेघवाल 71
24 सोढादड़ा शांति 22
25 सोनलपुरा भंवरलाल खिलेरी 567
26 सुरपुरा सुलोचना 17
27 टेकरा मधु भाटी 28
28 टेपू प्रवीणसिंह 136
29 उदट केकूदेवी 136
30 मिठडि़या करणाराम 103