Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड शाखा फलोदी के अभिकर्ताओं, कर्मचा...
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड शाखा फलोदी के अभिकर्ताओं, कर्मचारियों एवं निवेशकों प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार फलोदी महावीर प्रसाद बाकोलिया को सौंपा।
ज्ञापन में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी शाखा फलोदी को पुनः चालू कर निवेशकों के फंसे हुये करोड़ो रुपये वापस दिलवाने की मांग की गई है। पीएम को भेजे ज्ञापन में सोसायटी में परिसमापक (लिक्विडेटर) की नियुक्ति को रद्द करके प्रशासक नियुक्ति करने, समिति की आमसभा बुलाकर सदस्यों में से नये संचालक मंडल का गठन कर समिति पुनः चालू करके अंकेक्षण का कार्य पूरा करवाने, वसूली का कार्य शुरू करने, समिति द्वारा दिये गये ऋण की वसूली करने और निवेशकों की राशि का भुगतान करने की मांगे प्रमुख है।
ज्ञापन सौंपते समय भंवरलाल मेघवाल, दिनेश सोनी, प्रेमप्रकाश पालीवाल, दिलीप नागल, घनश्याम सोनी, सीताराम गुचिया, राजेश शर्मा, शिव थानवी, विकास दवे, राजेश कोठारी, सत्यनारायण, उंकार सोनी, राजेश जीनगर, विशाल डोयल सहित अन्य कई निवेशक,अभिकर्ता एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
ज्ञापन में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी शाखा फलोदी को पुनः चालू कर निवेशकों के फंसे हुये करोड़ो रुपये वापस दिलवाने की मांग की गई है। पीएम को भेजे ज्ञापन में सोसायटी में परिसमापक (लिक्विडेटर) की नियुक्ति को रद्द करके प्रशासक नियुक्ति करने, समिति की आमसभा बुलाकर सदस्यों में से नये संचालक मंडल का गठन कर समिति पुनः चालू करके अंकेक्षण का कार्य पूरा करवाने, वसूली का कार्य शुरू करने, समिति द्वारा दिये गये ऋण की वसूली करने और निवेशकों की राशि का भुगतान करने की मांगे प्रमुख है।
ज्ञापन सौंपते समय भंवरलाल मेघवाल, दिनेश सोनी, प्रेमप्रकाश पालीवाल, दिलीप नागल, घनश्याम सोनी, सीताराम गुचिया, राजेश शर्मा, शिव थानवी, विकास दवे, राजेश कोठारी, सत्यनारायण, उंकार सोनी, राजेश जीनगर, विशाल डोयल सहित अन्य कई निवेशक,अभिकर्ता एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।