Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में शनिवार को वरिष...
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में शनिवार को वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन एवं सोशल एक्टिविस्ट अशोक कुमार सोनी के 42 वें जन्मदिन पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर युवा समाज सेवी पुखराज कन्नोजिया, जसवंत व्यास, दूलाराम, पप्पूराम, आसुराम, कमल किशोर, महेश सोनी, मनोज गर्ग, कन्हैयालाल आदि ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ.रमेश खत्री, डॉ.सुनीता सोनी, डॉ.अश्विनी सोनी, चैनाराम गोगलू, कंवरलाल डोयल, दुर्गसिंह राठौड़, सुरेश माली, भवानीशंकर, कमलेश, अरविंद चौहान, कन्हैयालाल थानवी, छात्र नेता सुनील कुमार मेघवाल, राणुलाल पंवार, श्रवण कुमार, दिनेश गिरी, महेश सोनी, खुशबू सोनी, उमेश सोनी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक रहे।
उल्लेखनीय है कि फलोदी अस्पताल में लंबे समय से पदस्थापित मिलनसार व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार सोनी की ब्लड बैंक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लाॅकडाउन अवधि में सोनी के प्रयासों से आधा दर्जन रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिससे गर्भवती महिलाओं, थैलिसिमिया से पीड़ित बच्चों तथा दुर्घटना में घायलों को बहुत मदद मिली।
इस अवसर पर युवा समाज सेवी पुखराज कन्नोजिया, जसवंत व्यास, दूलाराम, पप्पूराम, आसुराम, कमल किशोर, महेश सोनी, मनोज गर्ग, कन्हैयालाल आदि ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ.रमेश खत्री, डॉ.सुनीता सोनी, डॉ.अश्विनी सोनी, चैनाराम गोगलू, कंवरलाल डोयल, दुर्गसिंह राठौड़, सुरेश माली, भवानीशंकर, कमलेश, अरविंद चौहान, कन्हैयालाल थानवी, छात्र नेता सुनील कुमार मेघवाल, राणुलाल पंवार, श्रवण कुमार, दिनेश गिरी, महेश सोनी, खुशबू सोनी, उमेश सोनी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक रहे।
उल्लेखनीय है कि फलोदी अस्पताल में लंबे समय से पदस्थापित मिलनसार व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार सोनी की ब्लड बैंक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लाॅकडाउन अवधि में सोनी के प्रयासों से आधा दर्जन रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिससे गर्भवती महिलाओं, थैलिसिमिया से पीड़ित बच्चों तथा दुर्घटना में घायलों को बहुत मदद मिली।