Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आदर्श नगर क्षेत्र में संचालित राजकीय समाज कल्याण छात्रावास में कार्यरत श्रीमती लाधु...
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आदर्श नगर क्षेत्र में संचालित राजकीय समाज कल्याण छात्रावास में कार्यरत श्रीमती लाधुदेवी मेघवाल के राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन शेरानाडा स्थित बाबा रामदेव नर्सिग होम में किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा ने कहा की रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है,आपने युवाओं में रक्तदान के प्रति बढ़ती जागरूकता की भी सराहना की। इस अवसर पर पर डाॅ.निरंजन कुमार मेहरा, विजया मेहरा, कृषि मंडी के पूर्व डायरेक्टर चेतनराम मेघवाल, बालिका छात्रावास अधीक्षक सुशीला जाखड़, सुरजनराम जयपाल,भैराराम मकवाना, मनोज कुमार गोगलू, बाबूलाल गंढेर, अध्यापक रेंवतलाल लीलावत, पुखराज मेघवाल, खुशाल मेघवाल, भगाराम मेघवाल आदि उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में कमलेश मेघवाल, नरेश कुमार मेघवाल, अजय मेघवाल, दुर्गेश मेघवाल, सुरेश मेघवाल, मदन पंवार, प्रेम पंवार, श्रीमती लीलादेवी, श्रीमती मगादेवी, भवानीशंकर गोगलू, डाॅ. मनवर अली, फलोदी ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.सुनीता सोनी, सीनीयर लैब टेक्नीशियन अशोक सोनी, दिनेश गोस्वामी, ब्लड बैंक खीचन टीम के डॉ. दौलतराम सांखला,पीके शाह ने उपस्थित रहकर रक्तदान किया। अंत में चेतनराम मेघवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर 40 यूनिट रक्तदान संग्रहण किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा ने कहा की रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है,आपने युवाओं में रक्तदान के प्रति बढ़ती जागरूकता की भी सराहना की। इस अवसर पर पर डाॅ.निरंजन कुमार मेहरा, विजया मेहरा, कृषि मंडी के पूर्व डायरेक्टर चेतनराम मेघवाल, बालिका छात्रावास अधीक्षक सुशीला जाखड़, सुरजनराम जयपाल,भैराराम मकवाना, मनोज कुमार गोगलू, बाबूलाल गंढेर, अध्यापक रेंवतलाल लीलावत, पुखराज मेघवाल, खुशाल मेघवाल, भगाराम मेघवाल आदि उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में कमलेश मेघवाल, नरेश कुमार मेघवाल, अजय मेघवाल, दुर्गेश मेघवाल, सुरेश मेघवाल, मदन पंवार, प्रेम पंवार, श्रीमती लीलादेवी, श्रीमती मगादेवी, भवानीशंकर गोगलू, डाॅ. मनवर अली, फलोदी ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.सुनीता सोनी, सीनीयर लैब टेक्नीशियन अशोक सोनी, दिनेश गोस्वामी, ब्लड बैंक खीचन टीम के डॉ. दौलतराम सांखला,पीके शाह ने उपस्थित रहकर रक्तदान किया। अंत में चेतनराम मेघवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर 40 यूनिट रक्तदान संग्रहण किया गया।