Bap News : भारत के 13 वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर उप तहसील शेखासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को श्रद्धांजलि...
Bap News : भारत के 13 वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर उप तहसील शेखासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा मे उनकी तस्वीर पर माला व पुष्प अर्पित कर श्रध्दा-सुमन अर्पित किए गए। राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर ब्लाॅक बाप अध्यक्ष गोरखाराम शेखासर ने पूर्व राष्ट्रपति की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने पूरा जीवन देश सेवा में बिताया। वे देश के रक्षा, विदेश, वित मंत्री सहित कई पदों पर रहते हुए देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पद पर आसीन हुए और देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्राप्त किया। देश के लिए आपके आजीवन संघर्ष, समर्पण, अनवरत सेवाभाव एवं राष्ट्रपति के रूप में गौरवशाली कार्यकाल को ये देश सदैव याद रखेगा।
इस मौके पर पीईईओ शेखासर गुलजारीलाल भंवरसिंह भाटी, कृष्णकुमार, पदमाराम, नारायणराम, सुरेशचन्द मीणा, श्यामलाल, मंगेजसिंह, अनुज शेखावत, ओमप्रकाश टेलर आदि मौजूद थे।