Bap News : ग्राम पंचायत सांवरागांव के रावरा गांव में एक कच्चा झोपड़ा आग लगने से जलकर राख हो गया। आगजनी में झोपड़े में रखा सारा सामान भी जल ...
Bap News : ग्राम पंचायत सांवरागांव के रावरा गांव में एक कच्चा झोपड़ा आग लगने से जलकर राख हो गया। आगजनी में झोपड़े में रखा सारा सामान भी जल गया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। घटना सोमवार शाम 6 बजे की हैं। ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा व हल्का पटवारी अनिता मीणा मौके पर पहुंचे तथा आगजनी से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की।
ग्राम विकास अधिकारी मीणा ने बताया कि रावरा गांव में मालाराम पुत्र किशनाराम मेघवाल के कच्चे आवासीय झोपड़े में शॉट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय परिवार की महिलाएं व बच्चे ही घर में थे। आग लगते ही महिलएं व बच्चे झोपड़े से बाहर आकर आसपास के लोगो से मदद मांगने लगे। आग की सूचना मिलते ही भंवरसिंह, किशनाराम, पेंपसिंह सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाई। पटवारी रिपोर्ट के अनुसार आगजनी में चक्की, कुलर, बिस्तर, कपड़े, बर्तन, चारपाई सहित झोपड़ा जल गया।