Bap News : विद्युत बिलों में अनियमतताएं एवं बिजली की बढाई हुई दरों को वापस लेने सहित विभिन्न मांगो को लेकर भाजपा मंडल बाप के कार्यकर्ताओं ...
Bap News : विद्युत बिलों में अनियमतताएं एवं बिजली की बढाई हुई दरों को वापस लेने सहित विभिन्न मांगो को लेकर भाजपा मंडल बाप के कार्यकर्ताओं ने यहां डिस्कॉम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी मांगो का सहायक अभिंयता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस सरकार पर बिजली दर बढाने पर राज्य की कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए बढाई गई दरे वापिस लेने सहित कई मांगे की गई।
ज्ञापन में कोरोना काल खंड में घरेलू उपभोक्ताओं के 4 माह के बिजली के लिए माफ करने, विद्युत शुल्क, स्थाई शुल्क एवं फ्यूल चार्ज के नाम पर की गई अप्रत्यशीत वृद्धि वापस लेने, अघोषित रूप से शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में विद्युत कटौती बंद करने, बंद पड़े उद्योगों पर फिक्स चार्ज यूनिट रूपये 2.97 पैसे जाे वसूले गये है, वह राशि पुन: प्रदान या समायोजित करने, किसानों के बिजली बिल माफ करने, अवैध वीसीआर भरना बंद करो एवं सब्सिडी को पुन: शुरू करने, कांग्रेस को अपने घोषणा पत्र निष्पादन करे, किसानों को दिया जाने वाला विगत 833 रूपये का अनुदान पुन: प्रारंभ करने की मांग की गई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष हरि माडपुरा, मोहन भैय्या, किशनलाल पालीवाल, गणेश पालीवाल, संजय कानासर, ओमप्रकाश, घेवरराम, जसाराम, महेद्र खत्री, आसुसिंह, आईदान, सवाईराम सहित कई कार्यकर्ता मौजुद थे।