बाप ग्राम पंचायत में त्रिकोणीय मुकाबला, चुनावी सरगर्मिया हुई तेज, द्वितीय चरण में 3 अक्टुबर को होगा मतदान Bap News : नाम वापसी के बाद गांव...
बाप ग्राम पंचायत में त्रिकोणीय मुकाबला, चुनावी सरगर्मिया हुई तेज, द्वितीय चरण में 3 अक्टुबर को होगा मतदान
यंहा होंगे चुनाव 3 अक्टूबर को चुनाव
समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत अखाधना, बडीसिड्ड, बाप, बारू, भड़ला, भाखरिया, चारणाई, देदासरी, देगावड़ी, घटोर, हिंडालगोल, जांबा, जम्भेश्वर नगरी, जेतड़ासर, कल्याणसिंह की सिड्ड, कानसिंह की सिड्ड, कानासर, कृष्णनगर कलां, मेहराम नगर, मोटाई, नेवा, नूरे की भुर्ज, राणेरी, सोढादड़ा, सोनलपुरा, सुरपुरा, टेकरा, टेपू, उदट, मिडठि़या में चुनाव होंगे।
6 ग्राम पंचायतों में सरपंच सहित वार्डपंच निर्विरोध निर्वाचित
बाप समिति क्षेत्र की 6 पंचायतो में ग्रामीणों ने कोरोना काल में जागरूकता व आपसी सामंजस्य का परिचय देते हुए पूरी पंचायत ही निर्विरोध चुन ली। नई ग्राम पंचायत खिदरत, रावरा, मोडकिया व धोलिया में पंच व सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसी प्रकार सांवरागांव व खीरवा में भी पंच व सरपंच िनर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। ग्राम पंचायत खिदरत में सरपंच हनुमानराम चौधरी, वार्डपंच मगाराम, झीमा पत्नी श्रवण खिचड़, भंवरसिंह, शांति, गणपतराम, ग्राम पंचायत सांवरा गांव में सरपंच कन्हैयालाल, वार्डपंच किशनाराम, रूपकंवर, जसराज, तेजदान, धूड़कंवर, ग्राम पंचायत रावरा में सरपंच बगताराम, वार्डपंच सोनाराम राईका, भगवानाराम मेघवाल, जसोदा, उदयसिंह भाटी, सुशीला कंवर, ग्राम पंचायत मोडकिया में सरपंच फरसाराम, वार्डपंच राधादेवी, सुमतादेवी, जगदीश कुमार, किशनसिंह व हीरालाल सुथार, ग्राम पंचायत धोलिया में सरपंच परमाराम मेघवाल, वार्डपंच बीरूराम मेघवाल, नयन कंवर, पदमसिंह, उमगसिंह, विमल कंवर, चिलको मेघवाल, माधवसिंह तथा ग्राम पंचायत खीरवा में नेनाराम भील, वार्डपंच मनू कंवर, मेहर खातू, छबाराम, जीवणराम, भीमसिंह, गनी मोहम्मद निर्विरोध चुने गए है। खीरवा ग्राम पंचायत में वार्ड नंबर 2 का नामांकन अयोग्य घोषित हुआ हैं। सभी निर्वाचित सरपंच व पंचो का ग्रामीणों ने अभिनंदन किया।