बाप पहुचंने पर बुलेट बाइकर पालीवाल का हुआ स्वागत Bap News : वैश्विक महामारी कोविड – 19 से बचाव का लेकर जन जागृति संदेश देने के लिए अखिल भा...
बाप पहुचंने पर बुलेट बाइकर पालीवाल का हुआ स्वागत
Bap News : वैश्विक महामारी कोविड – 19 से बचाव का लेकर जन जागृति संदेश देने के लिए अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ के महामंत्री भागीरथ पालीवाल बुलेट पर देशभर में 24 हजार किमी की यात्रा पर निकले हुए है। पालीवाल ने अपनी इस यात्रा का नाम ‘भारत परिक्रमा-2020’ दिया है। मंगलवार को बाप कस्बे में पहुंचे पालीवाल का तिलक लगा, साफा पहना व शॉल ओढाकर कर स्वागत किया गया। पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, लूणकरण जोशी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महेश पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, मधुसुदन दर्जी, मनसुख पालीवाल, सांगीदान पालीवाल, पुखराज पालीवाल, भोमराज पालीवाल, पप्पजी पालीवाल आदि ने उनका स्वागत किया।
महेश पालीवाल ने बताया कि लायन्स क्लब सूरत नाकोड़ा के चार्टर प्रेसिडेंट, अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ महामंत्री एवं बुलेटवाले बाइकर क्लब सदस्य लॉयन भागीरथ पालीवाल ने कोरोना महामारी को लेकर जान जागृति संदेश देने के उद्देश्य को लेकर भारत परिक्रमा-2020 गुजरात के सूरत शहर से 28 अगस्त 2020 से शुरू की है। 24000 किलोमीटर की यात्रा में गुजरात के समुद्री तटों भावनगर, दीव, सोमनाथ, द्वारका, जामनगर, गांधीधाम, मांडवी, नारायण सरोवर होते हुए, भुज, भचाऊ, पाकिस्तानी सीमा से सटे सुइगाम गुजरात एवं राजस्थान के सांचोर, बाड़मेर, मुनाबाव, जैसलमेर, रामगढ़, लोंगेवाला, तनोट, लाठी, जोधपुर होते हुए अपनी जन्मभूमि नेवरी गांव पहुंचे। वंहा से रवाना होकर वे मंगलवार को बाप पहुचे। बाप कस्बे में उन्होने लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, सोशियल डिस्टेंस रखने के बारे में बताया। बाप से वे श्री गंगानगर के लिए रवाना हो गए। यात्रा पून: सूरत में जाकर पूर्ण होगी