Bap News : मोडकिया गांव में पूर्णिमा बुधवार को ग्रामीणों ने श्रमदान कर तालाब के आगोर की 100 बीघा जमीन को श्रम की बूंदो से महका दिया। आगोर क...
Bap News : मोडकिया गांव में पूर्णिमा बुधवार को ग्रामीणों ने श्रमदान कर तालाब के आगोर की 100 बीघा जमीन को श्रम की बूंदो से महका दिया। आगोर की सफाई होने से बरसात होने पर तालाब में पानी की आवक भी बढ़ेगी।
ग्रामीणों ने बताया कि आगोर में कंटिली झाड़ियों की भरमार होने के साथ वेस्ट कचरा भी था। बुधवार को पूर्णिमा होने पर गांव के 150 से 200 लोग एकत्र हुए। किसान नेता फरसाराम तथा भाजपा मंडल बाप अध्यक्ष हरी माडपुरा ने बताया कि इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से गांव के लोगों तक संदेश पहुंचाया। इसी वजह से बड़ी ताताद में लोग इस मुहिम में जुटे। सभी ने मिलकर गांव के बड़े तालाब के आगोर की सफाई की। कंटिली झाड़ियां काटने के साथ गंदा कचरा एकत्र कर दूर फेंका। ग्रामीणें ने करीब 100 बीघा आगोर की सफाई की। इस दौरान गांव के कई प्रबुद्धजन भी माैजुद थे।