Bap News : फलोदी उपखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थापित विद्युत जीएसएस पर उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया जायेगा...
Bap News : फलोदी उपखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थापित विद्युत जीएसएस पर उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। डिस्काॅम जोधपुर के प्रबंध निदेशक के आदेशानुसार शिविर आयोजित किये जा रहे है। शिविरों में डिस्काॅम के कनिष्ठ अभियंता, राजस्व अधिकारी, लेजर कीपर आदि उपस्थित रहेगें।
सहायक अभियंता डिस्काॅम फलोदी धनराज लटियाल ने बताया कि 1 तथा 2 सितम्बर को जीएसएस एकां भाटियान, 7 तथा 8 सितम्बर को जीएसएस बैंगटी कल्ला, 14 तथा 15 सितम्बर को जीएसएस सांवरीज में उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर आयोजित किये जायेगें। सहायक अभियंता डिस्काॅम फलोदी धनराज लटियाल ने विधुत उपभोक्ताओं से शिविरों का लाभ लेने की अपील की है।
बाप में कनिष्ठ अभियंता महिराम ने बताया कि 1 व 2 सितम्बर को बाप स्थित सहायक अभियंता कार्यालय, 7 व 8 सितम्बर को 11/33 केवी सब स्टेशन देदासरी, 10 व 11 सितम्बर को 11/33 केवी सब स्टेशन मलार तथा 14 व 15 सितम्बर को 11/33 केवी सब स्टेशन भड़ला को शिविर लगाया जाएगा। शिविर में संबधित कनिष्ठ अभियंता, राजस्व अधिकारी एवं लेजर कीपर उपस्थित रहेंगे। सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से शिविर में मास्क पहनकर आने तथा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने की अपील की है।