Bap News : अशोक कुमार मेघवाल राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतराज कर्मचारी संघ फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग जो...
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतराज कर्मचारी संघ फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग जोधपुर के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला से मुलाकात कर
माध्यमिक सेटअप की बकाया ग्रांट को जारी करने, 2018 के बकाया स्थाईकरण आदेश करवाने, डीपीसी के लिए स्थायी वरीयता सूची जारी कर जल्द डीपीसी करवाने, सैकेंडरी सेटअप के सीनियर टीचर्स के बकाया स्थाईकरण आदेश करने से सम्बंधित मुद्दों पर वार्ता की।
उप निदेशक ने बताया कि ग्रांट केंद्र सरकार से जारी होने पर जारी की जायेगी,बाकी सभी लंबित मांगे जल्द पूरी करवाई जायेगी।इस दौरान लीलावत ने एपीसी मोहम्मद रज्जाक से समसा के जरिये जारी होने वाली ग्रांट जल्द जारी करने तथा विद्यालयों के लिये यथा संभव योजनाओं की पूर्ण सफल प्रगति के लिये भी वार्ता की जिसके लिये उन्होंने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया है।
माध्यमिक सेटअप की बकाया ग्रांट को जारी करने, 2018 के बकाया स्थाईकरण आदेश करवाने, डीपीसी के लिए स्थायी वरीयता सूची जारी कर जल्द डीपीसी करवाने, सैकेंडरी सेटअप के सीनियर टीचर्स के बकाया स्थाईकरण आदेश करने से सम्बंधित मुद्दों पर वार्ता की।
उप निदेशक ने बताया कि ग्रांट केंद्र सरकार से जारी होने पर जारी की जायेगी,बाकी सभी लंबित मांगे जल्द पूरी करवाई जायेगी।इस दौरान लीलावत ने एपीसी मोहम्मद रज्जाक से समसा के जरिये जारी होने वाली ग्रांट जल्द जारी करने तथा विद्यालयों के लिये यथा संभव योजनाओं की पूर्ण सफल प्रगति के लिये भी वार्ता की जिसके लिये उन्होंने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया है।