Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शिवसर घाटी गोपा रोड पर स्थित भारतीय किसान संघ जोधपुर के कार्यालय में रविवार को भा...
Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शिवसर घाटी गोपा रोड पर स्थित भारतीय किसान संघ जोधपुर के कार्यालय में रविवार को भारतीय किसान संघ की महत्वपूर्ण बैठक किसान संघ जोधपुर के जिलाध्यक्ष नरेश व्यास की अध्यक्षता में सम्पन हुई।
बैठक में किसान नेता तुलछाराम सिंवर, माणक परिहार, राजेंद्र व्यास, मगनाराम, पांचाराम, रामनानायण, रामचंद्र, हनुमानराम, सुगनाराम, पारसराम, किशनलाल पालीवाल, किशनसिंह सहित अन्य किसान नेताओं ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष नरेश व्यास ने बताया कि किसान संघ के बैनर तले पिछले लंबे समय से किसान विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सरकार तथा डिस्काॅम को दे रहे है लेकिन अभी तक समस्याओं का समाधान नही किया गया है। पिछले दिनों लाॅकडाउन में किसानों को जहां भी रोका गया उन्होंने प्रशासन की बात मानते हुये वही पर ज्ञापन प्रशासन को सौंप दिया।
लेकिन समस्याओं का समाधान अभी तक नही हुआ है।चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादों को पूरा नही किया जा रहा है।भारतीय किसान संघ के बैनर तले 5 अगस्त को सभी तहसील मुख्यालयों पर कोविड -19 की गाईडलाईन की पालना करते हुये किसान बेमियादी धरना - प्रदर्शन शुरू करेगें तथा समस्याओं का समाधान होने तक धरना - प्रदर्शन जारी रहेगा। सरकार द्वारा समस्याओं की अनदेखी करने पर हजारों की संख्या किसान जिला मुख्यालय पर पहुंच कर कलक्टर कार्यालय का घेराव करते हुये महापड़ाव डालेगें।
बैठक में किसान नेता तुलछाराम सिंवर, माणक परिहार, राजेंद्र व्यास, मगनाराम, पांचाराम, रामनानायण, रामचंद्र, हनुमानराम, सुगनाराम, पारसराम, किशनलाल पालीवाल, किशनसिंह सहित अन्य किसान नेताओं ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष नरेश व्यास ने बताया कि किसान संघ के बैनर तले पिछले लंबे समय से किसान विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सरकार तथा डिस्काॅम को दे रहे है लेकिन अभी तक समस्याओं का समाधान नही किया गया है। पिछले दिनों लाॅकडाउन में किसानों को जहां भी रोका गया उन्होंने प्रशासन की बात मानते हुये वही पर ज्ञापन प्रशासन को सौंप दिया।
लेकिन समस्याओं का समाधान अभी तक नही हुआ है।चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादों को पूरा नही किया जा रहा है।भारतीय किसान संघ के बैनर तले 5 अगस्त को सभी तहसील मुख्यालयों पर कोविड -19 की गाईडलाईन की पालना करते हुये किसान बेमियादी धरना - प्रदर्शन शुरू करेगें तथा समस्याओं का समाधान होने तक धरना - प्रदर्शन जारी रहेगा। सरकार द्वारा समस्याओं की अनदेखी करने पर हजारों की संख्या किसान जिला मुख्यालय पर पहुंच कर कलक्टर कार्यालय का घेराव करते हुये महापड़ाव डालेगें।