Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी उपखंड मुख्यालय पर अम्बेडकर सर्किल के सामने स्थित न्यायिक अधिकारियों के राजकीय आवास परिसर में मंगलवार क...
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर अम्बेडकर सर्किल के सामने स्थित न्यायिक अधिकारियों के राजकीय आवास परिसर में मंगलवार को पौधरोपण महाअभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं फलदायी पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के एवं एडीजे अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, राकेश गोरा एसीजेएम फलोदी, अनिल बिश्नोई ईओ नगरपालिका, एडवोकेट भवानीशंकर चांडा, शिवकुमार व्यास संस्थापक अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल,मधुकर मोखा अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल, मुकेश कोठारी सचिव महावीर इंटरनेशनल,रविंद्र कुमार जैन डिप्टी डायरेक्टर ग्रीन एंड क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट महावीर इंटरनेशनल,डॉ. विकास नाहटा,पार्षद नरेंद्रसिंह शेखावत,स्वर्णकार नवयुवक मंडल के सदस्यों,स्थानीय नागरिकों,वन विभाग के कर्मचारियों तथा न्यायिक कर्मचारियों ने अलग-अलग पेड़ लगाकर उनकी नियमित देखभाल करने की शपथ ली।
इस मौके पर महावीर इंटरनेशनल द्वारा पौधो को विशेष जैविक खाद दी गई इस खाद को 21 फरवरी शिवरात्रि के दिन शिवालय में किये गये फूलों के श्रृंगार के बाद जब इन फूलों को उतारा गया था उन फूलों में गोबर मिलाकर तैयार किया गया है।पौधों की सुरक्षा के लिये महावीर इंटरनेशनल द्वारा पत्थर की पट्टियां लगाकर तारबंदी एवं जाली लगाई गई है।पौधरोपण कार्यक्रम को फलोदी में गति देने के लिये मुंबई की संस्था समस्त महाजन ने तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के अध्यक्ष मोहनलाल सोनी एडीजे को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को फेस मास्क तथा नशा मुक्ति का संदेश देने वाले पैंपलेट भी बांटे गये।
इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के एवं एडीजे अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, राकेश गोरा एसीजेएम फलोदी, अनिल बिश्नोई ईओ नगरपालिका, एडवोकेट भवानीशंकर चांडा, शिवकुमार व्यास संस्थापक अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल,मधुकर मोखा अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल, मुकेश कोठारी सचिव महावीर इंटरनेशनल,रविंद्र कुमार जैन डिप्टी डायरेक्टर ग्रीन एंड क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट महावीर इंटरनेशनल,डॉ. विकास नाहटा,पार्षद नरेंद्रसिंह शेखावत,स्वर्णकार नवयुवक मंडल के सदस्यों,स्थानीय नागरिकों,वन विभाग के कर्मचारियों तथा न्यायिक कर्मचारियों ने अलग-अलग पेड़ लगाकर उनकी नियमित देखभाल करने की शपथ ली।
इस मौके पर महावीर इंटरनेशनल द्वारा पौधो को विशेष जैविक खाद दी गई इस खाद को 21 फरवरी शिवरात्रि के दिन शिवालय में किये गये फूलों के श्रृंगार के बाद जब इन फूलों को उतारा गया था उन फूलों में गोबर मिलाकर तैयार किया गया है।पौधों की सुरक्षा के लिये महावीर इंटरनेशनल द्वारा पत्थर की पट्टियां लगाकर तारबंदी एवं जाली लगाई गई है।पौधरोपण कार्यक्रम को फलोदी में गति देने के लिये मुंबई की संस्था समस्त महाजन ने तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के अध्यक्ष मोहनलाल सोनी एडीजे को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को फेस मास्क तथा नशा मुक्ति का संदेश देने वाले पैंपलेट भी बांटे गये।