Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में उप जिला प्रशासन फलोदी द्वारा शनिवार रात 8 बजे से लगाया गया 34 घंटे का सख्त लाॅ...
फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में उप जिला प्रशासन फलोदी द्वारा शनिवार रात 8 बजे से लगाया गया 34 घंटे का सख्त लाॅकडाउन सोमवार सुबह 6 बजे समाप्त हो गया है। इस दौरान पालिका क्षेत्र में सभी प्रकार की गतिविधियां तथा वाहनों का आवागमन बंद रहा जिससे मुख्य बाजारों तथा गली मौहल्लों में रविवार को दिन भर सन्नाटा पसरा रहा।
पुलिस उप अधीक्षक फलोदी पारस सोनी तथा थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने दिन भर पर विभिन्न गली - मौहल्लों में पुलिस बल के साथ लगातार गश्त की तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला तथा उनको नियमों की पालना करने के लिये पांबद किया। वही दूसरी तरफ रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 19 पाॅजिटिव मरीज फलोदी शहर में तथा 1 मरीज ग्राम पंचायत लोर्डियां में पाया गया है।
इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा एवं फलोदी बीसीएमओ डाॅ.महावीर सिंह भाटी ने बताया कि रविवार को जारी दो रिपोर्ट में बीस कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है। संबधित गली मौहल्लों में बैरिकेट्स करवाकर कंटेटमेंट जोन घोषित किया गया है। पाॅजिटिव मरीजों में से अधिकांश मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है तथा कुछ मरीजों को जोधपुर रैफर किया गया है।
पुलिस उप अधीक्षक फलोदी पारस सोनी तथा थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने दिन भर पर विभिन्न गली - मौहल्लों में पुलिस बल के साथ लगातार गश्त की तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला तथा उनको नियमों की पालना करने के लिये पांबद किया। वही दूसरी तरफ रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 19 पाॅजिटिव मरीज फलोदी शहर में तथा 1 मरीज ग्राम पंचायत लोर्डियां में पाया गया है।
इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा एवं फलोदी बीसीएमओ डाॅ.महावीर सिंह भाटी ने बताया कि रविवार को जारी दो रिपोर्ट में बीस कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है। संबधित गली मौहल्लों में बैरिकेट्स करवाकर कंटेटमेंट जोन घोषित किया गया है। पाॅजिटिव मरीजों में से अधिकांश मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है तथा कुछ मरीजों को जोधपुर रैफर किया गया है।