Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राइका बाग स्थित श्री ओसवाल समाज गौ सेवा सदन पिंजरा पोल में रविवार को महावीर इंटरने...
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राइका बाग स्थित श्री ओसवाल समाज गौ सेवा सदन पिंजरा पोल में रविवार को महावीर इंटरनेशनल फलोदी केंद्र द्वारा गौ पूजा,जल पूजा तथा पौधों की पूजा कर अच्छी बारिश के बाद प्रकृति का उपकार मानकर पूजा-अर्चना की गई।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल की टीम द्वारा गौ पूजन एवं एक पौधा लगाकर उस पौधे की पूजा की गई। महावीर इंटरनेशनल टीम द्वारा कुंडल गांव स्थित राव हमीरसिंह सिंह तालाब पर जल पूजन भी किया गया। समाज सेवी रविंद्र नाहटा ने बताया कि प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है उसका उपकार मानते हुये गाय, पौधों तथा जल का पूजन कर प्रकृति के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट किया गया है। प्रकृति पूजन कार्य में महावीर इंटरनेशनल फलोदी केंद्र के अध्यक्ष मधुकर मोखा, सचिव मुकेश कोठारी, सदस्य कैलाश व्यास, शिवसर गौशाला से विजय पालीवाल, विक्रम रामावत, पिंजरा पोल से रविंद्र कुमार जैन, अशोक सराफ, राकेश गोलेच्छा, करण गोलेच्छा, महावीर भंसाली, छगनाराम तथा पिंजरा पोल का स्टाफ शामिल हुआ।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल की टीम द्वारा गौ पूजन एवं एक पौधा लगाकर उस पौधे की पूजा की गई। महावीर इंटरनेशनल टीम द्वारा कुंडल गांव स्थित राव हमीरसिंह सिंह तालाब पर जल पूजन भी किया गया। समाज सेवी रविंद्र नाहटा ने बताया कि प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है उसका उपकार मानते हुये गाय, पौधों तथा जल का पूजन कर प्रकृति के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट किया गया है। प्रकृति पूजन कार्य में महावीर इंटरनेशनल फलोदी केंद्र के अध्यक्ष मधुकर मोखा, सचिव मुकेश कोठारी, सदस्य कैलाश व्यास, शिवसर गौशाला से विजय पालीवाल, विक्रम रामावत, पिंजरा पोल से रविंद्र कुमार जैन, अशोक सराफ, राकेश गोलेच्छा, करण गोलेच्छा, महावीर भंसाली, छगनाराम तथा पिंजरा पोल का स्टाफ शामिल हुआ।