Bap News : अशोक कुमार मेघवाल आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता जीनगर ने गुरुवार को उप निदेशक महिला एवं बाल ...
आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता जीनगर ने गुरुवार को उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जोधपुर को ज्ञापन देकर बकाया भुगतान दिलाने की मांग की है। जीनगर ने ज्ञापन में बताया कि फलोदी क्षेत्र में विभिन्न मदों आंगनवाड़ी केंद्रो पर लंबे समय से गरम पोषाहार तथा सूखा पोषाहार का भुगतान बकाया चल रहा है।भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा कुपोषण मिटाने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जबकि विभिन्न मदों का भुगतान लंबे समय से नही किया जा रहा है।
अक्टूबर 2018 से मार्च 2020 तक 18 माह का गरम पोषाहार तथा मई 2019 से मार्च 2020 तक 11 माह के सूखे पोषाहार का भुगतान बाकी है इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में प्रसूति की महिलाओं का समय पर टीकाकरण करवा कर आवेदन कार्यालय में जमा करवाया जाता है उसकी प्रोत्साहन राशि इंसेंटिव भी जनवरी 2019 से आज तक 20 माह का बाकी है।ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री,निदेशक महिला एवं बाल विकास,जिला कलेक्टर जोधपुर को भी भेजी गई है।
अक्टूबर 2018 से मार्च 2020 तक 18 माह का गरम पोषाहार तथा मई 2019 से मार्च 2020 तक 11 माह के सूखे पोषाहार का भुगतान बाकी है इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में प्रसूति की महिलाओं का समय पर टीकाकरण करवा कर आवेदन कार्यालय में जमा करवाया जाता है उसकी प्रोत्साहन राशि इंसेंटिव भी जनवरी 2019 से आज तक 20 माह का बाकी है।ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री,निदेशक महिला एवं बाल विकास,जिला कलेक्टर जोधपुर को भी भेजी गई है।