Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित एका चौराहा ओवरब्रिज के नीचे भारतीय किसान संघ जोधपुर के बैनर तले चल रहा किसानों...
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित एका चौराहा ओवरब्रिज के नीचे भारतीय किसान संघ जोधपुर के बैनर तले चल रहा किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को उन्नीसवें दिन भी जारी रहा।
संघ के जिलाध्यक्ष नरेश व्यास ने बताया कि राज्य सरकार की हठधर्मिता के चलते किसानों की समस्याओं का समाधान नही किया जा रहा है जिसके चलते किसानों में रोष व्याप्त है,किसान पिछले 6 माह अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है लेकिन समस्याओं का समाधान नही किया जा रहा है। अब सभी किसान 25 अगस्त को जोधपुर जिला मुख्यालय पर महापड़ाव की तैयारियां जोरो से कर रहे है। शनिवार को धरने पर जिला अध्यक्ष नरेश व्यास, तहसील अध्यक्ष रामचंद्र पालीवाल, पदमसिंह, भीखाराम, तेजाराम, लालदीन, फारूख खान, कासम खान, मदनसिंह, लक्ष्मण पालीवाल, नरूराम हुड्डा, मोहन पालीवाल, हजारीराम, सुमेरसिंह, टीकमचंद सहित सैकडों किसान बैठे।
संघ के जिलाध्यक्ष नरेश व्यास ने बताया कि राज्य सरकार की हठधर्मिता के चलते किसानों की समस्याओं का समाधान नही किया जा रहा है जिसके चलते किसानों में रोष व्याप्त है,किसान पिछले 6 माह अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है लेकिन समस्याओं का समाधान नही किया जा रहा है। अब सभी किसान 25 अगस्त को जोधपुर जिला मुख्यालय पर महापड़ाव की तैयारियां जोरो से कर रहे है। शनिवार को धरने पर जिला अध्यक्ष नरेश व्यास, तहसील अध्यक्ष रामचंद्र पालीवाल, पदमसिंह, भीखाराम, तेजाराम, लालदीन, फारूख खान, कासम खान, मदनसिंह, लक्ष्मण पालीवाल, नरूराम हुड्डा, मोहन पालीवाल, हजारीराम, सुमेरसिंह, टीकमचंद सहित सैकडों किसान बैठे।