Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खीचन में संचालित सहज संस्थान खीचन द्वारा पशुरथ परियोजना के तहत...
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खीचन में संचालित सहज संस्थान खीचन द्वारा पशुरथ परियोजना के तहत सौर्य उर्जा कंपनी राजस्थान लिमिटेड के सहयोग से संचालित मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का शुभारम्भ शुक्रवार को पशुपालन विभाग बाप के डॉ. उमेश कुमार ने पशुरथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर कलरो की बस्ती एवं मंगन खा की ढाणी भड़ला में किया गया। सहज संस्थान के अध्यक्ष बाबूराम बिश्नोई ने बताया कि डाॅ. उमेश ने शिविर मे आये पशुपालकों से चर्चा की और समुदाय के लोगो को मौसमी बीमारियों से बचाव तथा उपचार एवं पशुओ के स्वास्थ के प्रति सजग व जागरूक रहने के लिये जानकारी दी क्योंकि यहां के लोग पशुपालन और कृषि पर निर्भर है इसलिये पशुओं के स्वास्थ एवं देखभाल तथा प्रबन्धन के प्रति पशुपालकों को सजग रहने की महत्ती आवश्यकता है।
इस दौरान लोगो को कोविड - 19 से बचाव हेतु फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की जानकारी दी गई। इस दौरान पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में डी वार्मिंग, हीटस्ट्रेट, सिकनेस, डायरीया, बोतुलिज्म एवं मौसमी बिमारियों का उपचार किया गया।शिविर में गाय, भैंस, भेड़ एवं बकरी का निशुल्क उपचार किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में पशु पालन विभाग के डाॅ. उमेश, सहज संस्थान के डाॅ. नवीन कुमार शर्मा तथा सुभाष ने सेवायें दी।
इस अवसर पर तथा सौर्य उर्जा कंपनी राजस्थान लिमिटेड के प्रतिनिधि मनोज व्यास, सहज संस्थान के समन्वयक कपिल पलसानिया, रविंद्रपाल सिंह चौधरी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर कलरो की बस्ती एवं मंगन खा की ढाणी भड़ला में किया गया। सहज संस्थान के अध्यक्ष बाबूराम बिश्नोई ने बताया कि डाॅ. उमेश ने शिविर मे आये पशुपालकों से चर्चा की और समुदाय के लोगो को मौसमी बीमारियों से बचाव तथा उपचार एवं पशुओ के स्वास्थ के प्रति सजग व जागरूक रहने के लिये जानकारी दी क्योंकि यहां के लोग पशुपालन और कृषि पर निर्भर है इसलिये पशुओं के स्वास्थ एवं देखभाल तथा प्रबन्धन के प्रति पशुपालकों को सजग रहने की महत्ती आवश्यकता है।
इस दौरान लोगो को कोविड - 19 से बचाव हेतु फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की जानकारी दी गई। इस दौरान पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में डी वार्मिंग, हीटस्ट्रेट, सिकनेस, डायरीया, बोतुलिज्म एवं मौसमी बिमारियों का उपचार किया गया।शिविर में गाय, भैंस, भेड़ एवं बकरी का निशुल्क उपचार किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में पशु पालन विभाग के डाॅ. उमेश, सहज संस्थान के डाॅ. नवीन कुमार शर्मा तथा सुभाष ने सेवायें दी।
इस अवसर पर तथा सौर्य उर्जा कंपनी राजस्थान लिमिटेड के प्रतिनिधि मनोज व्यास, सहज संस्थान के समन्वयक कपिल पलसानिया, रविंद्रपाल सिंह चौधरी आदि उपस्थित रहे।