Bap News : अशोक कुमार मेघवाल राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के जिलाध्यक्ष पद पर रविवार को सेवानिवृत्त अतिरिक्त रजिस्ट्रार सोहनला...
राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के जिलाध्यक्ष पद पर रविवार को सेवानिवृत्त अतिरिक्त रजिस्ट्रार सोहनलाल लखानी को आम सहमति से चुना गया है।
रविवार को राजस्थान मेघवाल परिषद जोधपुर की विशेष आमसभा परिषद के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर स्थित कार्यालय में सम्पन हुई। आमसभा में राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष कालूराम सोनेल, प्रदेश महासचिव वीराराम भूरटिया, जिला शाखा जोधपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष मोडाराम लिखणिया, पुखराज कटारिया, पूसाराम परिहार, जोराराम मेहरा, बाड़मेर के अध्यक्ष तगाराम खती, पाली के अध्यक्ष बुधाराम, धन्नाराम जोगावत, मोहनलाल पारखी, तुलसीदास राज, किस्तूराराम बारूपाल, मनसुखलाल गंडेर, धाराराम परिहार, माधाराम मकवाना, एमआर डांगी, नारायणराम इंदलिया, मदनलाल परिहार, गुमानाराम चौहान, गोपाराम मेघवाल डोली, मधुसूदन मेघवाल, राजेश मेघवाल, गोविंदराम यादव, किशोर गुणपाल, हनुमानराम मेहरा सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
आमसभा में घनश्याम मेघवाल ने जिला शाखा जोधपुर का पुनर्गठन कर सक्रिय व्यक्ति को जिला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के निवर्तमान जिला अध्यक्ष जोराराम मेहरा तथा सभी पूर्व अध्यक्षो ने सेवानिवृत अधिकारी सोहनलाल लखानी को राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर का जिला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने सर्व सहमति से पारित किया।जिलाध्यक्ष चुने जाने पर उपस्थित नागरिकों ने लखानी का साफा तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष लखानी ने निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा के लिये सक्रिय रहने का भरोसा दिलाया।
सोहनलाल लखानी |
रविवार को राजस्थान मेघवाल परिषद जोधपुर की विशेष आमसभा परिषद के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर स्थित कार्यालय में सम्पन हुई। आमसभा में राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष कालूराम सोनेल, प्रदेश महासचिव वीराराम भूरटिया, जिला शाखा जोधपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष मोडाराम लिखणिया, पुखराज कटारिया, पूसाराम परिहार, जोराराम मेहरा, बाड़मेर के अध्यक्ष तगाराम खती, पाली के अध्यक्ष बुधाराम, धन्नाराम जोगावत, मोहनलाल पारखी, तुलसीदास राज, किस्तूराराम बारूपाल, मनसुखलाल गंडेर, धाराराम परिहार, माधाराम मकवाना, एमआर डांगी, नारायणराम इंदलिया, मदनलाल परिहार, गुमानाराम चौहान, गोपाराम मेघवाल डोली, मधुसूदन मेघवाल, राजेश मेघवाल, गोविंदराम यादव, किशोर गुणपाल, हनुमानराम मेहरा सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
आमसभा में घनश्याम मेघवाल ने जिला शाखा जोधपुर का पुनर्गठन कर सक्रिय व्यक्ति को जिला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के निवर्तमान जिला अध्यक्ष जोराराम मेहरा तथा सभी पूर्व अध्यक्षो ने सेवानिवृत अधिकारी सोहनलाल लखानी को राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर का जिला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने सर्व सहमति से पारित किया।जिलाध्यक्ष चुने जाने पर उपस्थित नागरिकों ने लखानी का साफा तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष लखानी ने निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा के लिये सक्रिय रहने का भरोसा दिलाया।