Bap news : बाप पुलिस ने अपहरण, मारपीट व मोबाइल लूट के बाद बाल काटने के विडियो को वायरल करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है...
Bap news : बाप पुलिस ने अपहरण, मारपीट व मोबाइल लूट के बाद बाल काटने के विडियो को वायरल करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण) राहुल बारहट ने बताया कि बाप थाना क्षेत्र के अजेरी निवासी सुबकतुला पुत्र मेहरदीन निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया था कि 11 अगस्त 2020 को उसका पुत्र साबिर खां व उसका साथी सैयदअली मोटर साइकिल से गांव से जा रहे थे। उस दौरान सदाम वगैरा दो गाडियों में सवार होकर आये तथा दोनो को रूकवाया। पहले मारपीट की फिर साबिर को जबरदस्ती गाडी मे डालकर ले गए। दूर ले जाकर फिर उसके मारपीट की गई। फिर बाल काट दिये। मोबाइल व एक लाख रूपये की नगदी लुट कर घटना का विडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार व वृताधिकारी वृत फलौदी पारस सोनी के निकट सुपरविजन में बाप थानाधिकारी हरिसिह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने अथक प्रयास कर तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए आरोपी सदाम पुत्र नबीबक्स, बशीरखां पुत्र सदीकखां, खमीशेखां पुत्र नुरखां, लतीफखां पुत्र अल्लाबक्स व रमजान खां पुत्र इलियास जाति मुसलमान निवासी चूडो की बस्ती, भडला को गिरफ्तार कर लिया।
यह थे टीम में शामिल
कार्यवाही टीम में थानाधिकारी हरिसिह राजपुरोहित, कांस्टेबल ओपाराम, कमलेश, महिपाल, गणेश, श्रीचन्द, अमराराम, ओमप्रकाश आदि शामिल थे।