Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पादप वृद्धि के लिये आवश्यक पोषक तत्वों की दी जानकारी

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहरा रोड पर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र फलोदी के तत्वावधान में खुदरा उर्वरक विक्रय ...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल 
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहरा रोड पर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र फलोदी के तत्वावधान में खुदरा उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र हेतु अनिवार्य पन्द्रह दिवसीय प्रमाण पत्र प्रशिक्षण के 9 वें दिन उपस्थित संभागियों को पाठ्यक्रम समंवयक डाॅ. एमएम पूनिया ने पादप वृद्धि के लिये आवश्यक पोषक तत्वों एवं उनके सिद्धांतों के बारें में विस्तृत जानकारी दी। पूनिया ने पोषक तत्वों को पौधों द्वारा किस रूप में ग्रहण किया जाता है तथा पोषक तत्वों की कमी वाले पौधों की पहचान के संबंध में जानकारी दी तथा उर्वरकों के सरकारी नियम, कोड तथा सावधानियों के बारें में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा मिट्टी एवं पानी का वैज्ञानिक पद्धति से नमूना लेने, मृदा परीक्षण जांच के आधार पर उवर्रकों तथा रासायनिक खाद डालने की मात्रा तथा खाद एवं उवर्रकों की गुणवत्ता जांच एवं खाद तथा उर्वरक विक्रय के लिये बने नियमों की जानकारी दी गई।