Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी उपखंड मुख्यालय सहित विभिन्न तहसील मुख्यालयों पर पिछले बीस दिनों से धरने पर बैठे सैकड़ो किसान मंगलवार ...
फलोदी उपखंड मुख्यालय सहित विभिन्न तहसील मुख्यालयों पर पिछले बीस दिनों से धरने पर बैठे सैकड़ो किसान मंगलवार को भारतीय किसान संघ जोधपुर के बैनर तले जोधपुर जिला मुख्यालय पर स्थित डिस्काॅम एमडी कार्यालय का घेराव करने के लिये दोपहर बाद फलोदी एका चौराहा से जोधपुर के लिये रवाना हुये।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा, डिप्टी एसपी पारस सोनी तथा थानाधिकारी सुरेश चौधरी आदि मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा जोधपुर शहर में धारा 144 का हवाला देते हुए उनसे जोधपुर नही जाने के लिये समझाईस भी की लेकिन किसान नहीं माने। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष नरेश व्यास ने बताया कि मंगलवार को फलोदी तथा बाप क्षेत्र से लगगभ 250 वाहनों में 1000 से ज्यादा किसान जोधपुर के लिये रवाना हुये लेकिन ओसियां में पुलिस प्रशासन ने किसानों को बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया है।
इसी स्थान पर बापिणी, आऊ, देचू, लोहावट तथा ओसियां के किसानों को भी रोका गया है। इस अवसर पर किसान नेता राजेंद्र व्यास, हनुमान अमराणी,किसन पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल सहित अन्य किसान नेता उपस्थित थे। मौके पर हजारों किसान वाहनों सहित पड़ाव डालकर बैठे है। फलोदी में पुलिस ने 10 बोलेरो तथा कैंपर वाहन जब्त किये हैं।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा, डिप्टी एसपी पारस सोनी तथा थानाधिकारी सुरेश चौधरी आदि मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा जोधपुर शहर में धारा 144 का हवाला देते हुए उनसे जोधपुर नही जाने के लिये समझाईस भी की लेकिन किसान नहीं माने। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष नरेश व्यास ने बताया कि मंगलवार को फलोदी तथा बाप क्षेत्र से लगगभ 250 वाहनों में 1000 से ज्यादा किसान जोधपुर के लिये रवाना हुये लेकिन ओसियां में पुलिस प्रशासन ने किसानों को बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया है।
इसी स्थान पर बापिणी, आऊ, देचू, लोहावट तथा ओसियां के किसानों को भी रोका गया है। इस अवसर पर किसान नेता राजेंद्र व्यास, हनुमान अमराणी,किसन पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल सहित अन्य किसान नेता उपस्थित थे। मौके पर हजारों किसान वाहनों सहित पड़ाव डालकर बैठे है। फलोदी में पुलिस ने 10 बोलेरो तथा कैंपर वाहन जब्त किये हैं।