Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी पंचायत समिति के कांफ्रेंस हाॅल में मंगलवार को स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर तैयारी बैठक अतिरिक्त...
फलोदी पंचायत समिति के कांफ्रेंस हाॅल में मंगलवार को स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर तैयारी बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान की अध्यक्षता में सम्पन हुई।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा, फलोदी तहसीलदार निरभाराम कोडेचा, फलोदी बीडीओ ललित कुमार गर्ग, अधिषाशी अभियंता पीएचईडी संजय माथुर, सीबीईओ मदनलाल सुथार, परिवहन निरीक्षक भंवरलाल चौधरी, पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, बीसीएमएचओ डाॅ. महावीर सिंह भाटी, प्रधानाचार्य भवानी सिंह आशिया, श्रीमती कांता पंवार, भीखमचंद सोनी, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, रोडवेज मैनेजर सीपी पालीवाल, वन विभाग के बुधाराम विश्नोई, मनोहर सिंह एएसआई, बाबूलाल गंढेर, भंवरलाल सोंलकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में आगामी 15 अगस्त को मुख्य समारोह सीनीयर विधालय के खेल मैदान में आयोजित करने, कार्यक्रम में कोविड- 19 की गाईडलाईन को देखते हुये बच्चों तथा बुजुर्गों को सम्मिलित नहीं करने, सम्मानित होने वालों के आवेदन 12 अगस्त तक तय प्रक्रिया से जमा करने, समारोह में गणमान्य नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति एवं कोरोना की थीम पर प्रस्तुत करने, मुख्य समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग रखने, सभी आगंतुकों के लिये फेस मास्क पहनना अनिवार्य करने, आगामी 13 अगस्त को वापिस तैयारी बैठक आयोजित करने के संबंध में विचार - विमर्श कर संबधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिये गये। मुख्य समारोह सीनीयर स्कूल के पीछे वाले खेल मैदान आयोजित होगा,अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण करेगें।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा, फलोदी तहसीलदार निरभाराम कोडेचा, फलोदी बीडीओ ललित कुमार गर्ग, अधिषाशी अभियंता पीएचईडी संजय माथुर, सीबीईओ मदनलाल सुथार, परिवहन निरीक्षक भंवरलाल चौधरी, पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, बीसीएमएचओ डाॅ. महावीर सिंह भाटी, प्रधानाचार्य भवानी सिंह आशिया, श्रीमती कांता पंवार, भीखमचंद सोनी, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, रोडवेज मैनेजर सीपी पालीवाल, वन विभाग के बुधाराम विश्नोई, मनोहर सिंह एएसआई, बाबूलाल गंढेर, भंवरलाल सोंलकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में आगामी 15 अगस्त को मुख्य समारोह सीनीयर विधालय के खेल मैदान में आयोजित करने, कार्यक्रम में कोविड- 19 की गाईडलाईन को देखते हुये बच्चों तथा बुजुर्गों को सम्मिलित नहीं करने, सम्मानित होने वालों के आवेदन 12 अगस्त तक तय प्रक्रिया से जमा करने, समारोह में गणमान्य नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति एवं कोरोना की थीम पर प्रस्तुत करने, मुख्य समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग रखने, सभी आगंतुकों के लिये फेस मास्क पहनना अनिवार्य करने, आगामी 13 अगस्त को वापिस तैयारी बैठक आयोजित करने के संबंध में विचार - विमर्श कर संबधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिये गये। मुख्य समारोह सीनीयर स्कूल के पीछे वाले खेल मैदान आयोजित होगा,अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण करेगें।