Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मलार रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गौशाला के परिसर में शनिवार को पौधरोप...
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मलार रोड स्थित राजकीय
उच्च प्राथमिक विद्यालय गौशाला के परिसर में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन एसएमसी अध्यक्ष एवं श्रमिक नेता जयगोपाल मेघवाल सीटू के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाध्यपक भीखाराम तलानियां की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक राजेश कुमार पालीवाल, दीपक आससदेव, ज्ञान कंवर, इंदु सैनी, पीटीआई चम्पालाल तथा एसएमसी सदस्य शेराराम मेघवाल सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।इस अवसर पर विचार व्यक्त करते प्रधानाध्यपक भीखाराम तलानियां ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण करना एवं उसकी नियमित देखभाल करनी बहुत ही जरूरी।आपने उपस्थित सभी नागरिकों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने तथा उनका संरक्षण करने का आह्वान किया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के छायादार पौधे विधालय परिसर में लगाये गये।
उच्च प्राथमिक विद्यालय गौशाला के परिसर में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन एसएमसी अध्यक्ष एवं श्रमिक नेता जयगोपाल मेघवाल सीटू के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाध्यपक भीखाराम तलानियां की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक राजेश कुमार पालीवाल, दीपक आससदेव, ज्ञान कंवर, इंदु सैनी, पीटीआई चम्पालाल तथा एसएमसी सदस्य शेराराम मेघवाल सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।इस अवसर पर विचार व्यक्त करते प्रधानाध्यपक भीखाराम तलानियां ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण करना एवं उसकी नियमित देखभाल करनी बहुत ही जरूरी।आपने उपस्थित सभी नागरिकों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने तथा उनका संरक्षण करने का आह्वान किया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के छायादार पौधे विधालय परिसर में लगाये गये।