Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कर्मचारियों के मासिक वेतन से एक दिन की कटौती का विरोध

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल  राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने बताया कि कर्मचारियों के म...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल 
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने बताया कि कर्मचारियों के मासिक वेतन में से प्रतिमाह एक दिन के वेतन कटौती की सरकार की मंशा को देखते हुये कर्मचारी महासंघ के साथ सचिवालय जयपुर में मुख्य सचिव व अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त के साथ वार्ता की गई जिसमे अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष आयुवान सिंह कविया ने इसका पुरजोर विरोध किया। लीलावत ने बताया कि सरकार कोरोना महामारी में राजस्व आय की कमी के मद्देनजर कर्मचारियों का मार्च 2020 में 15 दिन का वेतन स्थगित कर चुकी है साथ ही  मुख्यमंत्री राहत कोष में एक से तीन दिन की कटौती कर जमा की गई है। अब एक बार फिर सरकार की नजर कर्मचारियों पर है जो सही नही है। सरकार विधायकों के वेतन भत्ते व पेंशन में बढ़ोतरी करना चाह रही है जबकि कर्मचारियों की नवीन पेंशन स्कीम को बंद करने के बारे में कोई फैसला नही ले रही है। अगर सरकार कर्मचारियों का प्रतिमाह एक दिन का वेतन कटौती आदेश लागू करती है तो इसका पुरजोर विरोध करेगें। संगठन ने मार्च का स्थगित वेतन देने, संविदाकर्मियों व शिक्षाकर्मियो की सेवायें स्थायी करने तथा पुरानी पेंशन बहाली का पत्र मुख्यमंत्री को दिया है।