Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी कस्बे में शनिवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर के अंदरूनी हिस्से में स्थित झाबको के बास में पवन ...
फलोदी कस्बे में शनिवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर के अंदरूनी हिस्से में स्थित झाबको के बास में पवन वैद के मकान के पास में पुराने एवं जर्जर मकान की दिवार गिर गई।
गनीमत रही की दिवार गिरने से कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह मकान पिछ्ले 40 सालों से सूना पड़ा है तथा बुरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया है जो कभी पूरा भी गिर सकता है। इसके मकान मालिक बाहर रहते है उन्होंने कभी भी मकान की देखभाल नही की है।
मकान में झाड़िया उगी हुई है तथा जहरीले कीड़े और सांप इत्यादि भी घर किये हुये है। वरिष्ठ समाज सेवी एवं आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ डाॅ. अरूण माथुर ने बताया कि स्थानीय नगर पालिका प्रशासन को फलोदी कस्बे में स्वप्रेरणा से वर्षो से लावारिश पड़े इस तरह के खंडहर मकानों को गिराना चाहिये ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। फलोदी कस्बे के अंदरूनी हिस्से ऐसे दर्जनों मकान है जो बुरी तरह जर्जर अवस्था में है जो कभी भी गिर सकते है।
गनीमत रही की दिवार गिरने से कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह मकान पिछ्ले 40 सालों से सूना पड़ा है तथा बुरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया है जो कभी पूरा भी गिर सकता है। इसके मकान मालिक बाहर रहते है उन्होंने कभी भी मकान की देखभाल नही की है।
मकान में झाड़िया उगी हुई है तथा जहरीले कीड़े और सांप इत्यादि भी घर किये हुये है। वरिष्ठ समाज सेवी एवं आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ डाॅ. अरूण माथुर ने बताया कि स्थानीय नगर पालिका प्रशासन को फलोदी कस्बे में स्वप्रेरणा से वर्षो से लावारिश पड़े इस तरह के खंडहर मकानों को गिराना चाहिये ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। फलोदी कस्बे के अंदरूनी हिस्से ऐसे दर्जनों मकान है जो बुरी तरह जर्जर अवस्था में है जो कभी भी गिर सकते है।