Bap News : अशोक कुमार मेघवाल राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने बताया कि बुधवार को मुख्यमं...
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारी संघो के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न समस्याओं पर सार्थक संवाद किया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर एवं प्रदेश महामंत्री शंभूसिंह मेड़तिया ने भाग लिया।
लीलावत ने बताया की बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, मार्च का स्थगित वेतन शीघ्र देने, जनवरी 20 से बकाया महंगाई भत्ता लागू करने, कोविड -19 में डयूटी करने के दौरान काल का ग्रास बनने वालो को सहायता देने, ऑनलाईन एज्यूकेशन में भौगोलिक परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए प्रतिदिन अभिवावक सम्पर्क एवं फीड बैक मय फोटो की अनिवार्यता समाप्त करने, नई शिक्षा नीति पर मंथन करके वांछित संशोधन हेतु प्रस्ताव भेजने, शिक्षक बनने के लिये साक्षात्कार की बाध्यता समाप्त करने, तबादला पालिसी बनाकर जल्द तबादले शुरू करने, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल तथा महात्मा गांधी विद्यालयों में स्टॉफ की नियुक्ति हेतु अलग से भर्ती परीक्षा आयोजित कर स्थायी नियुक्ति देने, कुक कम हेल्पर को कोरोना काल से लगातार मानदेय भुगतान देने, सभी मंडलो में डीपीसी रोस्टर रजिस्टर संधारित करवाकर बैकलॉग भरने, माध्यमिक शिक्षा विभाग की रुकी हुई समसा ग्रांट जल्द जारी करने, इस सत्र की ग्रांट जारी करने, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक एवं चपरासी के पद सृजित करने, सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य हिंदी व अनिवार्य अंग्रेजी व्याख्याताओं के पद सृजित कर नियुक्ति देने, शिक्षाकर्मी एवं पैराटीचर्स को स्थाई कर समस्त परिलाभ देने की मांगें प्रमुखता से रखी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर एवं प्रदेश महामंत्री शंभूसिंह मेड़तिया ने भाग लिया।
लीलावत ने बताया की बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, मार्च का स्थगित वेतन शीघ्र देने, जनवरी 20 से बकाया महंगाई भत्ता लागू करने, कोविड -19 में डयूटी करने के दौरान काल का ग्रास बनने वालो को सहायता देने, ऑनलाईन एज्यूकेशन में भौगोलिक परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए प्रतिदिन अभिवावक सम्पर्क एवं फीड बैक मय फोटो की अनिवार्यता समाप्त करने, नई शिक्षा नीति पर मंथन करके वांछित संशोधन हेतु प्रस्ताव भेजने, शिक्षक बनने के लिये साक्षात्कार की बाध्यता समाप्त करने, तबादला पालिसी बनाकर जल्द तबादले शुरू करने, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल तथा महात्मा गांधी विद्यालयों में स्टॉफ की नियुक्ति हेतु अलग से भर्ती परीक्षा आयोजित कर स्थायी नियुक्ति देने, कुक कम हेल्पर को कोरोना काल से लगातार मानदेय भुगतान देने, सभी मंडलो में डीपीसी रोस्टर रजिस्टर संधारित करवाकर बैकलॉग भरने, माध्यमिक शिक्षा विभाग की रुकी हुई समसा ग्रांट जल्द जारी करने, इस सत्र की ग्रांट जारी करने, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक एवं चपरासी के पद सृजित करने, सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य हिंदी व अनिवार्य अंग्रेजी व्याख्याताओं के पद सृजित कर नियुक्ति देने, शिक्षाकर्मी एवं पैराटीचर्स को स्थाई कर समस्त परिलाभ देने की मांगें प्रमुखता से रखी।