Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी उपखंड मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर में शुक्रवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्द...
फलोदी उपखंड मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर में शुक्रवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार फलोदी में पौधरोपण महाअभियान को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मोहनलाल सोनी की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में न्यायालय भवन परिसर,एडीएम,एएसपी कार्यालय, पंचायत समिति सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के परिसरों में पौधरोपण करने पर विचार-विमर्श कर रणनीति बनाई गई।बैठक में न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश गोरा,एडीएम हाकम खान,फलोदी क्षेत्रिय वन अधिकारी बुधाराम विश्नोई, बीआर जांगिड़,जेके सुथार एईएन पीएचईडी,बार एसोसिएशन फलोदी के जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट सिंकदर घोसी,राजेश बोहरा,ललित जोशी, महेश जोशी,दिलीप कुमार व्यास, संजय पुरोहित सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।पौधरोपण के इच्छुक नागरिक एवं संस्थायें पौधो के लिये ताल्लुका विधिक सेवा समिति फलोदी से सम्पर्क कर सकते है।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने फलोदी को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में न्यायालय भवन परिसर,एडीएम,एएसपी कार्यालय, पंचायत समिति सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के परिसरों में पौधरोपण करने पर विचार-विमर्श कर रणनीति बनाई गई।बैठक में न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश गोरा,एडीएम हाकम खान,फलोदी क्षेत्रिय वन अधिकारी बुधाराम विश्नोई, बीआर जांगिड़,जेके सुथार एईएन पीएचईडी,बार एसोसिएशन फलोदी के जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट सिंकदर घोसी,राजेश बोहरा,ललित जोशी, महेश जोशी,दिलीप कुमार व्यास, संजय पुरोहित सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।पौधरोपण के इच्छुक नागरिक एवं संस्थायें पौधो के लिये ताल्लुका विधिक सेवा समिति फलोदी से सम्पर्क कर सकते है।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने फलोदी को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।