Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड नंबर 35 इंदिरा कॉलोनी गौसांई मंदिर के आगे श्मशान घाट जाने वाले मुख्य रास्...
फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड नंबर 35 इंदिरा कॉलोनी गौसांई मंदिर के आगे श्मशान घाट जाने वाले मुख्य रास्ते पर सीवरेज लाईन के बार बार अवरुद्ध होने की वजह से हर समय रास्ते पर पिछले लंबे समय से सीवरेज लाईन का गंदा पानी सड़क पर एकत्रित हो रहा है।
जिससे मौहल्ले में गंभीर बीमारियों उत्पन्न होने की प्रबल संभावना है। वार्ड के पीड़ित नागरिकों ने बताया कि यह गली वार्ड नंबर 34 - 35 के मध्य में स्थित होने की वजह से स्थानीय दोनों पार्षदों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन को कई बार लिखित में शिकायत देने के बाद भी अभी तक कोई स्थाई समाधान नही हो पाया है। कोरोना महामारी होने की वजह से स्थानीय लोग घरों में बैठने के लिये मजबूर है।वार्ड के नागरिक गंगाराम, बुलाराम, भींयाराम, देवाराम कुमावत, ओमप्रकाश, सुखदेव छीपा, कन्हैयालाल लीलावत, भीखाराम आदि ने फलोदी एसडीएम यशपाल आहुजा से आग्रह किया है कि वो इस मामलें में संज्ञान लेते हुए स्थानीय नागरिकों को इस गंदगी से निजात दिलावें।
जिससे मौहल्ले में गंभीर बीमारियों उत्पन्न होने की प्रबल संभावना है। वार्ड के पीड़ित नागरिकों ने बताया कि यह गली वार्ड नंबर 34 - 35 के मध्य में स्थित होने की वजह से स्थानीय दोनों पार्षदों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन को कई बार लिखित में शिकायत देने के बाद भी अभी तक कोई स्थाई समाधान नही हो पाया है। कोरोना महामारी होने की वजह से स्थानीय लोग घरों में बैठने के लिये मजबूर है।वार्ड के नागरिक गंगाराम, बुलाराम, भींयाराम, देवाराम कुमावत, ओमप्रकाश, सुखदेव छीपा, कन्हैयालाल लीलावत, भीखाराम आदि ने फलोदी एसडीएम यशपाल आहुजा से आग्रह किया है कि वो इस मामलें में संज्ञान लेते हुए स्थानीय नागरिकों को इस गंदगी से निजात दिलावें।