Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित सिद्धी विनायक मंदिर परिसर में एकत्रित होकर पीड़ित निवेशकों ने पीएम को पोस्ट...
Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित सिद्धी विनायक मंदिर परिसर में एकत्रित होकर पीड़ित निवेशकों ने पीएम को पोस्टकार्ड भेजे।आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में फलोदी क्षेत्र के निवेशकों को फंसे करोड़ो रूपये वापिस दिलवाने के लिये एडवाइजर एवं निवेशकों ने पोस्टकार्ड अभियान के चौथे चरण के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सैकड़ो पोस्टकार्ड भेजे।
पीएम मोदी को लिखे पोस्टकार्ड में पीड़ितो ने बताया की आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में फलोदी क्षेत्र के 9500 निवेशकों के करीब 40 करोड़ रुपये फंसे हुये है दो वर्ष से सोसायटी बंद होने के चलते निवेशकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है तथा उनका जीना मुश्किल हो गया है। वर्ष 1999 से सोसायटी निरंतर चल रही थी लेकिन दो साल से बंद है।
सोसायटी में किया गया निवेश किया गया धन वापिस नही मिलने से पीड़ित परिवारों की हालत खराब हो रही है।सोसायटी के बंद होने से देश भर में करीब 1 करोड़ से ज्यादा परिवार प्रभावित हुये है।सइस अवसर पर निवेशक भंवरलाल पंवार, प्रेम प्रकाश पालीवाल, सीताराम गुचिया, विकास दवे, दिलीप नागल, राजेश शर्मा, भीखाराम सैन, भंवरसिंह, सुनील सहित अन्य निवेशक उपस्थित थे।
पीएम मोदी को लिखे पोस्टकार्ड में पीड़ितो ने बताया की आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में फलोदी क्षेत्र के 9500 निवेशकों के करीब 40 करोड़ रुपये फंसे हुये है दो वर्ष से सोसायटी बंद होने के चलते निवेशकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है तथा उनका जीना मुश्किल हो गया है। वर्ष 1999 से सोसायटी निरंतर चल रही थी लेकिन दो साल से बंद है।
सोसायटी में किया गया निवेश किया गया धन वापिस नही मिलने से पीड़ित परिवारों की हालत खराब हो रही है।सोसायटी के बंद होने से देश भर में करीब 1 करोड़ से ज्यादा परिवार प्रभावित हुये है।सइस अवसर पर निवेशक भंवरलाल पंवार, प्रेम प्रकाश पालीवाल, सीताराम गुचिया, विकास दवे, दिलीप नागल, राजेश शर्मा, भीखाराम सैन, भंवरसिंह, सुनील सहित अन्य निवेशक उपस्थित थे।