Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के परिसर में सोमवार से कोविड-19 ...
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के परिसर में सोमवार से कोविड-19 की जांच के लिये सैंपल लेने की सुविधा शुरू की गई है।
जांच सुविधा शुरू होने के पहले दिन अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों,नर्सिंग एवं अन्य स्टाफ, गर्भवती महिलाओं तथा खांसी बुखार के लक्षणों वाले मरीजो के 27 नमूने लिये गये।पीएमओ डाॅ.मधु शर्मा,वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ.चैनसुख सोनी ने बताया कि अस्पताल में सैंपल लेने की सुविधा शुरू होने से ओपीडी में आने वाले मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं तथा अन्य सभी को फायदा होगा।इस कार्य के लिये डॉ.अभिषेक अग्रवाल, एसपी चांडा,राजेश शर्मा तकनीकी सहायक,विकास शर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा दिनेश स्वामी वार्ड बाॅय की विशेष टीम बनाई गई है जो इस सम्बंध में सभी आवश्यक कार्य सम्पादित करेगी।
जांच सुविधा शुरू होने के पहले दिन अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों,नर्सिंग एवं अन्य स्टाफ, गर्भवती महिलाओं तथा खांसी बुखार के लक्षणों वाले मरीजो के 27 नमूने लिये गये।पीएमओ डाॅ.मधु शर्मा,वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ.चैनसुख सोनी ने बताया कि अस्पताल में सैंपल लेने की सुविधा शुरू होने से ओपीडी में आने वाले मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं तथा अन्य सभी को फायदा होगा।इस कार्य के लिये डॉ.अभिषेक अग्रवाल, एसपी चांडा,राजेश शर्मा तकनीकी सहायक,विकास शर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा दिनेश स्वामी वार्ड बाॅय की विशेष टीम बनाई गई है जो इस सम्बंध में सभी आवश्यक कार्य सम्पादित करेगी।