Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ननेऊ के राजस्व गांव हाजीपुरा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक वि...
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ननेऊ के राजस्व गांव हाजीपुरा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुरा के प्रांगण में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुये सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया।स्वतंत्रता दिवस समारोह की सदारत जनाब डॉ.जमालुद्दीन सिंधी राजकीय यूनानी औषधालय ननेऊ द्वारा की गई।
मुख्य अतिथि ननेऊ ग्राम पंचायत सरपंच जनाब मोहम्मद अली एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पीईईओ ननेऊ गिरिराज पुरोहित, ग्राम पंचायत ननेऊ के पूर्व सरपंच कुंभसिंह भाटी, पंचायत कनिष्ठ लिपिक सुगनसिंह भाटी एवं ननेऊ उप सरपंच पदमसिंह उपस्थित रहे।अतिथियों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अख्तर हुसैन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये विधालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विकास कार्यो में सहयोग की अपेक्षा जताई। ननेऊ सरपंच मोहम्मद अली मेहर ने हाजीपुरा विद्यालय में बनाई जा रही चारदीवारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन में टांका निर्माण एवं विद्यालय की चारदीवारी, खेल मैदान के समतलीकरण आदि के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्रवणराम महिया द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि ननेऊ ग्राम पंचायत सरपंच जनाब मोहम्मद अली एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पीईईओ ननेऊ गिरिराज पुरोहित, ग्राम पंचायत ननेऊ के पूर्व सरपंच कुंभसिंह भाटी, पंचायत कनिष्ठ लिपिक सुगनसिंह भाटी एवं ननेऊ उप सरपंच पदमसिंह उपस्थित रहे।अतिथियों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अख्तर हुसैन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये विधालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विकास कार्यो में सहयोग की अपेक्षा जताई। ननेऊ सरपंच मोहम्मद अली मेहर ने हाजीपुरा विद्यालय में बनाई जा रही चारदीवारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन में टांका निर्माण एवं विद्यालय की चारदीवारी, खेल मैदान के समतलीकरण आदि के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्रवणराम महिया द्वारा किया गया।