Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में शनिवार को स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिय...
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में शनिवार को स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) शहर कमेटी फलोदी के अध्यक्ष एवं युवा छात्र नेता सुनील कुमार मेघवाल के 19 वें जन्मदिन के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधार्थियों एवं युवाओं ने 25 यूनिट रक्तदान किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, एएसपी दीपक कुमार शर्मा, उप जिला कलक्टर फलोदी यशपाल आहुजा, एसएचओ लक्ष्मण सिंह जाखड़, शिक्षक संघ अम्बेडकर के अध्यक्ष आसुराम परिहार, कर्मचारी नेता रावतराम जयपाल, समता सैनिक दल राजस्थान के प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, डाॅ. सुनीता सोनी एवं एसएफआई अध्यक्ष गोपाल शेखासर ने बाबा साहब डाॅ. अम्बेडकर एवं शहीद भगतसिंह की तस्वीर पर पुष्पाजंली अर्पित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये एडीएम हाकम खान एवं एसडीएम यशपाल आहुजा ने कहा कि रक्तदान के प्रति युवा पीढ़ी में सकारात्मक परिवर्तन आया है जो सामाजिक बदलाव का प्रतीक है। आपने विधार्थी वर्ग से नियमित रूप से रक्तदान करने तथा उच्च शिक्षा में दृढता से आगे बढने का आह्वान किया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये एएसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि युवा वर्ग विभिन्न अवसरों पर रक्तदान शिविर जैसे माननीय सेवा के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जो सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग से नशा प्रवृति से दूर रहने तथा अपने नागरिक दायित्वों का ईमानदारी से पालन का आह्वान किया। ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. सुनिता सोनी एवं फलोदी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह जाखड़ ने भी विचार व्यक्त करते रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिविर में 25 विधार्थियों एवं युवाओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया।
इस अवसर पर अवसर पर डाॅ.जितेंद्र मीणा, एडवोकेट कंवरलाल मेघवाल,शिक्षक नेता फूलाराम भाटिया, सरपंच भंवराराम, कर्मचारी नेता किसनाराम पंवार, डाॅ. मनवर अली, रेंवतलाल लीलावत, छगनालाल भाटिया, समता सैनिक दल अध्यक्ष चैनाराम मेघवाल, जिला महासचिव देऊराम मेघवाल, भंवानी शंकर, कमल कुमार मेघवाल, संतोष इणखियां, उम्मेद शेखासर, वरिष्ठ छात्र नेता कानाराम मेघवाल, मुकेश पंवार, पूर्व सरपंच हरखाराम जाट, श्रवण कुमार, जगदीश लीलड़, कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर, श्रमिक नेता जयगोपाल मेघवाल सीटू, चंदन कुमार मेघवाल, छोटाराम सहित अन्य कई युवा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. सुनिता सोनी, लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार सोनी, दिनेश गिरी की टीम ने रक्त संग्रहण किया।छात्र नेता सुनील कुमार मेघवाल ने अतिथियों का साफा पहनाकर एवं शाॅल ओढाकर अभिनंदन किया। अंत में भगाराम मेघवाल, नरेश कुमार मेघवाल एवं शंभूसिंह राठौड़ स्मृति एज्युकेशन सोसायटी के दुर्गसिंह धौलासर ने आभार व्यक्त किया।अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधार्थियों एवं युवाओं ने 25 यूनिट रक्तदान किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, एएसपी दीपक कुमार शर्मा, उप जिला कलक्टर फलोदी यशपाल आहुजा, एसएचओ लक्ष्मण सिंह जाखड़, शिक्षक संघ अम्बेडकर के अध्यक्ष आसुराम परिहार, कर्मचारी नेता रावतराम जयपाल, समता सैनिक दल राजस्थान के प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, डाॅ. सुनीता सोनी एवं एसएफआई अध्यक्ष गोपाल शेखासर ने बाबा साहब डाॅ. अम्बेडकर एवं शहीद भगतसिंह की तस्वीर पर पुष्पाजंली अर्पित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये एडीएम हाकम खान एवं एसडीएम यशपाल आहुजा ने कहा कि रक्तदान के प्रति युवा पीढ़ी में सकारात्मक परिवर्तन आया है जो सामाजिक बदलाव का प्रतीक है। आपने विधार्थी वर्ग से नियमित रूप से रक्तदान करने तथा उच्च शिक्षा में दृढता से आगे बढने का आह्वान किया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये एएसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि युवा वर्ग विभिन्न अवसरों पर रक्तदान शिविर जैसे माननीय सेवा के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जो सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग से नशा प्रवृति से दूर रहने तथा अपने नागरिक दायित्वों का ईमानदारी से पालन का आह्वान किया। ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. सुनिता सोनी एवं फलोदी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह जाखड़ ने भी विचार व्यक्त करते रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिविर में 25 विधार्थियों एवं युवाओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया।
इस अवसर पर अवसर पर डाॅ.जितेंद्र मीणा, एडवोकेट कंवरलाल मेघवाल,शिक्षक नेता फूलाराम भाटिया, सरपंच भंवराराम, कर्मचारी नेता किसनाराम पंवार, डाॅ. मनवर अली, रेंवतलाल लीलावत, छगनालाल भाटिया, समता सैनिक दल अध्यक्ष चैनाराम मेघवाल, जिला महासचिव देऊराम मेघवाल, भंवानी शंकर, कमल कुमार मेघवाल, संतोष इणखियां, उम्मेद शेखासर, वरिष्ठ छात्र नेता कानाराम मेघवाल, मुकेश पंवार, पूर्व सरपंच हरखाराम जाट, श्रवण कुमार, जगदीश लीलड़, कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर, श्रमिक नेता जयगोपाल मेघवाल सीटू, चंदन कुमार मेघवाल, छोटाराम सहित अन्य कई युवा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. सुनिता सोनी, लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार सोनी, दिनेश गिरी की टीम ने रक्त संग्रहण किया।छात्र नेता सुनील कुमार मेघवाल ने अतिथियों का साफा पहनाकर एवं शाॅल ओढाकर अभिनंदन किया। अंत में भगाराम मेघवाल, नरेश कुमार मेघवाल एवं शंभूसिंह राठौड़ स्मृति एज्युकेशन सोसायटी के दुर्गसिंह धौलासर ने आभार व्यक्त किया।अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।