चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने होमआइसोलेट से किया डिस्चार्ज, बाप में भी कोविड केयर सेंटर शुरू Bap New s: बाप ब्लॉक में कोरोना की दस्तक ...
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने होमआइसोलेट से किया डिस्चार्ज, बाप में भी कोविड केयर सेंटर शुरू
Bap News: बाप ब्लॉक में कोरोना की दस्तक 13 मई को दी थी, लेकिन बाप कस्बे में पहला संक्रमित मरीज 13 जुलाई को सामने आया था। इसमें कस्बे के एक साथ 13 मरीज मिले थे, मगर 1 कस्बे के मूल निवासी 62 वर्षीय राधेश्याम खत्री थे। शेष 12 सोलर कम्पनी के कार्मिक थे।
शिक्षाविद खत्री के पॉजिटिव आने की खबर कस्बे में फैलते ही लोगों में पहली बार कोरोना का कुछ भय भी दिखा। इसके बाद कोरोना बाप कस्बे सहित ब्लॉक में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लगा।
संक्रमित होने के बाद शिक्षाविद खत्री को होम आइसोलेट ही रखा। 17 दिन बाद पूर्ण स्वस्थ होने पर उन्हें होम आइसोलेट से छुटी दे दी गई। बाप ब्लॉक में 29 जुलाई तक कुल 61 संक्रमित थे। इनमे 56 पुरुष, 4 महिला (एक गर्भवती) तथा एक 6 वर्षीय बालिका शामिल है। अब आज तक एक्टिव केस 31 है।
बीसीएमओ डॉक्टर दाऊलाल चौहान ने बताया कि कस्बे के पहले संक्रमित शिक्षाविद खत्री को उनके घर पर जाकर डिस्चार्ज प्रमाण पत्र दे दिया। इनके साथ ही 12 सोलर कम्पनी कार्मिक भी स्वस्थ हो गए है।
बीसीएमओ डॉक्टर चौहान ने बताया कि बाप में भी कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया गया है। मॉडल स्कूल में कोविड सेंटर बनाया गया है।
31 एक्टिव केस के बारे संक्षित जानकरी
बाप ब्लॉक में होम आइसोलेट - 25
जोधपुर में होम आइसोलेट - 2
बीकानेर में होम आइसोलेट - 1
कोविड केयर सेंटर सीकर में भर्ती - 1
अंडर पुलिस कस्टडी - 1
कोविड केयर सेंटर बाप - 1