Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ऑनलाइन एज्युकेशन से शिक्षा हासिल कर रहे है विद्यार्थी

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल  रूम टू रीड संस्था द्वारा कोविड -19 को ध्यान में रखते बालिका शिक्षा कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन एज्युकेशन प्रणाल...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल 
रूम टू रीड संस्था द्वारा कोविड -19 को ध्यान में रखते बालिका शिक्षा कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन एज्युकेशन प्रणाली के माध्यम से विधार्थियों को शिक्षा दी जा रही है जिसमें विधार्थी, अध्यापक, अभिभावक तथा सरकारी अधिकारी भी सक्रिय सहयोग कर रहे है।
रूम टू रीड संस्था की एसएम मनीषा गौतम ने बताया कि बालिकाओं के लिये यह कैंपेन शुरू किया गया है जो आठ सितंबर तक चलेगा। विधार्थियों को ऑनलाइन तरीके से विभिन्न तरह की शिक्षण एवं उपयोगी सामग्री  भेजी जा रही है जो उनके लिये उपयोगी साबित हो रही है। रूम टू रीड संस्था द्वारा चलाये जा रहे इस कैंपेन में स्थानीय अभिभावक तथा जनप्रतिनिधि भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहे है। लोहावट सरपंच सत्यनारायण विश्नोई, धन्नी देवी, विजंल विश्नोई, आदित्य, जयश्री छीपा, अर्चना यशपाल छीपा, भगवती देवी, दीपक राव, कंवरलाल, आर्यन, आशा, हार्दिक, मधु, पीयूष आदि सहयोग कर रहे है।