Bap News : अशोक कुमार मेघवाल राजस्थान मदरसा बोर्ड को विधानसभा द्वारा संवैधानिक दर्जा मिलने पर फलोदी क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं एवं गणमान...
राजस्थान मदरसा बोर्ड को विधानसभा द्वारा संवैधानिक दर्जा मिलने पर फलोदी क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने खुशी जाहिर करते हुये इसे मदरसा शिक्षा के लिये उल्लेखनीय कदम बताया है।
जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर देहात के महासचिव एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, डीसीसी सचिव एवं सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ, समाज सेवी रोशन नागौरी, हाजी उमरदीन सिंधी,सिंकदर खान, पार्षद आबिद खिलजी, कांग्रेस सचिव इब्राहिम खिलजी, मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी, एडवोकेट अब्दुल मजीद खिलजी, मोखेरी सरपंच सिंकदर खान, एडवोकेट मोहम्मद खान, इलमदीन मेहर,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व सरपंच मौलवी आमदीन, पूर्व अध्यक्ष कासम खान,डाॅ. जमालुद्दीन सिंधी, कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर, मोहम्मद हैदर खान, हमीद खिलजी, अफजल खान, सरपंच कंभीर खान, हमीद खेताणी, अब्दुल अजीज मेहर, मोहम्मद सदीक कोयरी, एडवोकेट उमरदीन मोखेरी, डाॅ.फारूक खान, शिक्षक सालेह मोहम्मद, भंवरू खा मोहरा, उप सरपंच असलम खान आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी एवं सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ ने बताया कि मदरसा बोर्ड को संवैधानिक दर्जा मिलने से प्रदेश में मदरसा शिक्षा का विकास होगा तथा मदरसा पैराटीचर्स एवं कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा तथा नये पद भी सृजित हो सकेगें तथा मदरसे क्रमोन्नत होने का रास्ता साफ हो गया है। खिदमत ए खल्क कमेटी फलोदी ने भी मदरसा बोर्ड को संवैधानिक दर्जा देने पर खुशी जाहिर की है।
जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर देहात के महासचिव एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, डीसीसी सचिव एवं सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ, समाज सेवी रोशन नागौरी, हाजी उमरदीन सिंधी,सिंकदर खान, पार्षद आबिद खिलजी, कांग्रेस सचिव इब्राहिम खिलजी, मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी, एडवोकेट अब्दुल मजीद खिलजी, मोखेरी सरपंच सिंकदर खान, एडवोकेट मोहम्मद खान, इलमदीन मेहर,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व सरपंच मौलवी आमदीन, पूर्व अध्यक्ष कासम खान,डाॅ. जमालुद्दीन सिंधी, कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर, मोहम्मद हैदर खान, हमीद खिलजी, अफजल खान, सरपंच कंभीर खान, हमीद खेताणी, अब्दुल अजीज मेहर, मोहम्मद सदीक कोयरी, एडवोकेट उमरदीन मोखेरी, डाॅ.फारूक खान, शिक्षक सालेह मोहम्मद, भंवरू खा मोहरा, उप सरपंच असलम खान आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी एवं सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ ने बताया कि मदरसा बोर्ड को संवैधानिक दर्जा मिलने से प्रदेश में मदरसा शिक्षा का विकास होगा तथा मदरसा पैराटीचर्स एवं कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा तथा नये पद भी सृजित हो सकेगें तथा मदरसे क्रमोन्नत होने का रास्ता साफ हो गया है। खिदमत ए खल्क कमेटी फलोदी ने भी मदरसा बोर्ड को संवैधानिक दर्जा देने पर खुशी जाहिर की है।