Bap News : अशोक कुमार मेघवाल नगर पालिका मंडल फलोदी की साधारण सभा की तृतीय बैठक मंगलवार को दोपहर 3 बजे अटल सभा भवन में नगर पालिका के अध्यक...
नगर पालिका मंडल फलोदी की साधारण सभा की तृतीय बैठक मंगलवार को दोपहर 3 बजे अटल सभा भवन में नगर पालिका के अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
नगर पालिका मंडल फलोदी के ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने बताया की साधारण सभा में नौ सूत्री एजेंडे पर विचार - विमर्श कर निर्णय सर्व सहमति से पारित किये गये। साधारण सभा की बैठक में घर - घर कचरा संग्रहण की निविदा जारी कर प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति देने, एनजीटी की पालना में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिये प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति जारी करने, प्रशासनिक अधिकारी के पद की स्वीकृति एवं सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति देने, नव नियुक्त 46 सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने, आयुर्वेद चिकित्सालय को खसरा नंबर 696 में 5 बीघा जमीन आंवटित करने, मृतक सफाई कर्मचारी के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने सहित, मास्टर प्लान-2023 में खसरा नंबर 188 में औद्योगिक उपयोग हेतु प्रस्तावित भूमि को रिको को भू- आंवटन नीति के तहत आंवटित करने, मोहन छंगाणी नगर में आवासीय योजना में नीलामी द्वारा विक्रय किये गये भूखंडों की बकाया राशि मय ब्याज पेनल्टी जमा करने तथा ग्राम पंचायत एकां भाटियान में स्थित नगर पालिका के नाम से दर्ज विभिन्न खसरों की भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा विकास कार्य करवाने के लिये अनापति प्रणाम पत्र जारी करने पर विचार - विमर्श कर प्रस्ताव पास किये गये है।
बैठक में पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, रमेश थानवी, दीनदयाल जोशी, कुंजबिहारी बोहरा, प्रदीप भार्गव, पन्नालाल व्यास, उमा थानवी, ओमप्रकाश सोनी,।छोटूलाल जीनगर, कांता व्यास, आबिद खिलजी, नरेंद्र सिंह शेखावत, अशोक कुमार बोहरा, घीसूलाल चौरड़िया, हरेंद्र सिंह रणीसर, चांदनी देवी मेघवाल, रेहाना बानों, अरूण कुमार मेघवाल, गोपालसिंह सोंलकी, अनामिका मेघवाल, मंजू मेघवाल सहित अन्य कई पार्षद उपस्थित रहे। बैठक का संचालन ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने किया। बैठक में पक्ष एवं विपक्ष के पार्षदों ने विभिन्न वार्डो में सफाई तथा सीवरेज समस्या का समाधान करने, सार्वजनिक रोशनी की व्यवस्था करने तथा अतिक्रमण हटाने की मांग की। भाजपा पार्षदों ने एकजुट होकर एकां भाटियान ग्राम पंचायत की जो जमीन पालिका के नाम दर्ज है वहां पर विकास कार्य करवाने के लिये पालिका द्वारा अनापति प्रणाम पत्र देने का विरोध दर्ज करवाया। बैठक में अंत में पूर्व पार्षद स्वर्गीय रूपाराम लीलड़ को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई।
नगर पालिका मंडल फलोदी के ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने बताया की साधारण सभा में नौ सूत्री एजेंडे पर विचार - विमर्श कर निर्णय सर्व सहमति से पारित किये गये। साधारण सभा की बैठक में घर - घर कचरा संग्रहण की निविदा जारी कर प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति देने, एनजीटी की पालना में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिये प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति जारी करने, प्रशासनिक अधिकारी के पद की स्वीकृति एवं सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति देने, नव नियुक्त 46 सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने, आयुर्वेद चिकित्सालय को खसरा नंबर 696 में 5 बीघा जमीन आंवटित करने, मृतक सफाई कर्मचारी के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने सहित, मास्टर प्लान-2023 में खसरा नंबर 188 में औद्योगिक उपयोग हेतु प्रस्तावित भूमि को रिको को भू- आंवटन नीति के तहत आंवटित करने, मोहन छंगाणी नगर में आवासीय योजना में नीलामी द्वारा विक्रय किये गये भूखंडों की बकाया राशि मय ब्याज पेनल्टी जमा करने तथा ग्राम पंचायत एकां भाटियान में स्थित नगर पालिका के नाम से दर्ज विभिन्न खसरों की भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा विकास कार्य करवाने के लिये अनापति प्रणाम पत्र जारी करने पर विचार - विमर्श कर प्रस्ताव पास किये गये है।
बैठक में पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, रमेश थानवी, दीनदयाल जोशी, कुंजबिहारी बोहरा, प्रदीप भार्गव, पन्नालाल व्यास, उमा थानवी, ओमप्रकाश सोनी,।छोटूलाल जीनगर, कांता व्यास, आबिद खिलजी, नरेंद्र सिंह शेखावत, अशोक कुमार बोहरा, घीसूलाल चौरड़िया, हरेंद्र सिंह रणीसर, चांदनी देवी मेघवाल, रेहाना बानों, अरूण कुमार मेघवाल, गोपालसिंह सोंलकी, अनामिका मेघवाल, मंजू मेघवाल सहित अन्य कई पार्षद उपस्थित रहे। बैठक का संचालन ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने किया। बैठक में पक्ष एवं विपक्ष के पार्षदों ने विभिन्न वार्डो में सफाई तथा सीवरेज समस्या का समाधान करने, सार्वजनिक रोशनी की व्यवस्था करने तथा अतिक्रमण हटाने की मांग की। भाजपा पार्षदों ने एकजुट होकर एकां भाटियान ग्राम पंचायत की जो जमीन पालिका के नाम दर्ज है वहां पर विकास कार्य करवाने के लिये पालिका द्वारा अनापति प्रणाम पत्र देने का विरोध दर्ज करवाया। बैठक में अंत में पूर्व पार्षद स्वर्गीय रूपाराम लीलड़ को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई।