Bap News : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी कस्बे के प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थान आसुकवि स्वर्गीय रतनलाल व्यास साहित्यियक एवं शैक्षणिक संस्थान फल...
फलोदी कस्बे के प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थान आसुकवि स्वर्गीय रतनलाल व्यास साहित्यियक एवं शैक्षणिक संस्थान फलोदी द्वारा साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला प्रतिष्ठित आसुकवि स्वर्गीय रतनलाल व्यास राजस्थान श्रेष्ठ सृजन एवं सेवा पुरुस्कार - 2020 वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. रमाकांत शर्मा को देने की घोषणा की गई है।
डाॅ.शर्मा की साहित्यियक सेवा, समर्पण एवं सृजन को देखते हुये सम्मानित करने का निर्णय संस्थान की निर्णायक कमेटी ने लिया है। कोविड -19 की विपरित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये सम्मानित करने का कार्यक्रम बाद में आयोजित किया जायेगा।
इस पुरस्कार के तहत श्रीफल, प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र एवं 11 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की जाती है। निर्णायक कमेटी के सदस्य साहित्यकार मधु आचार्य बीकानेर, जितेंद्र निर्मोही कोटा एवं नवल जोशी फलोदी ने पुरस्कार के लिये डाॅ. शर्मा का चयन किया गया है।
यह जानकारी आसुकवि स्वर्गीय रतनलाल व्यास साहित्यिक एवं शैक्षणिक संस्थान फलोदी के अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास ने दी।
डाॅ.शर्मा की साहित्यियक सेवा, समर्पण एवं सृजन को देखते हुये सम्मानित करने का निर्णय संस्थान की निर्णायक कमेटी ने लिया है। कोविड -19 की विपरित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये सम्मानित करने का कार्यक्रम बाद में आयोजित किया जायेगा।
इस पुरस्कार के तहत श्रीफल, प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र एवं 11 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की जाती है। निर्णायक कमेटी के सदस्य साहित्यकार मधु आचार्य बीकानेर, जितेंद्र निर्मोही कोटा एवं नवल जोशी फलोदी ने पुरस्कार के लिये डाॅ. शर्मा का चयन किया गया है।
यह जानकारी आसुकवि स्वर्गीय रतनलाल व्यास साहित्यिक एवं शैक्षणिक संस्थान फलोदी के अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास ने दी।