Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत आमला में फलोदी-नागौर स्टेट पर स्थित महाराणा प्रताप इंटरनेशन...
Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत आमला में फलोदी-नागौर स्टेट पर स्थित महाराणा प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा के तत्वावधान में एवं वृक्ष मित्र संस्थान फलोदी के निर्देशन में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा की अध्यक्ष लाॅयन सुलेखा गाड़ोदिया, लाॅयन श्रीमती नीरज कंवर शेखावत, लाॅयन इंदु अग्रवाल, लाॅयन प्रेमा गाड़ोदिया, लाॅयन मीना गाड़ोदिया। लाॅयन श्यामा पुरोहित, लाॅयन अनामिका थानवी, लाॅयन प्रियंका व्यास, वृक्ष मित्र संस्थान फलोदी राजेश बोहरा सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा की अध्यक्ष लाॅयन श्रीमती सुलेखा गाड़ोदिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों से बचने के लिये हम सभी अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनकी नियमित देखभाल करनी चाहिये ताकि हमारी आने वाली युवा पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मिल सके।इस अवसर पर वृक्ष मित्र संस्थान फलोदी राजेश बोहरा ने पौधों की उचित देखभाल करने के तौर-तरीके बतायें। अंत में लाॅयन श्रीमती नीरज कंवर शेखावत ने आभार व्यक्त किया।इस दौरान 101 पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा की अध्यक्ष लाॅयन सुलेखा गाड़ोदिया, लाॅयन श्रीमती नीरज कंवर शेखावत, लाॅयन इंदु अग्रवाल, लाॅयन प्रेमा गाड़ोदिया, लाॅयन मीना गाड़ोदिया। लाॅयन श्यामा पुरोहित, लाॅयन अनामिका थानवी, लाॅयन प्रियंका व्यास, वृक्ष मित्र संस्थान फलोदी राजेश बोहरा सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा की अध्यक्ष लाॅयन श्रीमती सुलेखा गाड़ोदिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों से बचने के लिये हम सभी अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनकी नियमित देखभाल करनी चाहिये ताकि हमारी आने वाली युवा पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मिल सके।इस अवसर पर वृक्ष मित्र संस्थान फलोदी राजेश बोहरा ने पौधों की उचित देखभाल करने के तौर-तरीके बतायें। अंत में लाॅयन श्रीमती नीरज कंवर शेखावत ने आभार व्यक्त किया।इस दौरान 101 पौधे लगाये गये।