Bap News : अशोक कुमार मेघवाल समता सैनिक दल जोधपुर के तत्वावधान में धम्मदीक्षा एवं देशना कार्यक्रम अगरचंद फतेहचंद काॅलोनी लोको भास्कर चौर...
समता सैनिक दल जोधपुर के तत्वावधान में धम्मदीक्षा एवं देशना कार्यक्रम अगरचंद फतेहचंद काॅलोनी लोको भास्कर चौराहा रातानाडा जोधपुर में सम्पन हुआ जिसमें भिखु कश्यप आंनद जयपुर के सानिध्य में लाॅकडाउन नियमों की पालना करते 21 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से बौद्ध धर्म की दीक्षा ग्रहण की।
प्रारंभ में सभी को त्रिशरण पंचशील तथा देशना दी तथा बाबा साहब द्वारा बताई गई 22 प्रतिज्ञाओं का संकल्प करवाया गया। दीक्षार्थियो में प्रमुख रुप से कमला बुगालियां, भंवरलाल बुगालियां, भैरूलाल नामा, टीकमचंद लोहिया, चैनाराम पंवार, जैसाराम रांगी, मिश्रीलाल, गणपत बौद्ध एवं मूमल आदि शामिल रहे।
धम्म देशना में रघुनाथ बौद्ध जयपुर राष्ट्रीय महासचिव एवं शील सागर फुलेरा ने बौद्ध जीवन पद्धति,बाबा साहब का बौद्धमय भारत एवं दीक्षा रूपी संकल्प की विस्तृत जानकारी सभी को दी। अंत में सभी को दीक्षा प्रमाण पत्र, बुद्ध चित्र तथा लिखित 22 प्रतिज्ञाए भेंट की गई। मंच संचालन टीकमचन्द लोहिया जिला अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा जोधपुर ने किया। कार्यक्रम में भंवरलाल बुगालियां ने बुद्व की तस्वीर सभी उपासकों तथा सहयोग करने वालों को भेंट की। कार्यक्रम में हरीश बरवड़ तथा प्रवीण तानाण ने उपस्थित रहकर सराहनीय सहयोग किया।देचू क्षेत्र के चैनाराम पंवार ने भी इस अवसर पर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली, पंवार अब सीआर बौद्ध के नाम से जाने जायेगें।
प्रारंभ में सभी को त्रिशरण पंचशील तथा देशना दी तथा बाबा साहब द्वारा बताई गई 22 प्रतिज्ञाओं का संकल्प करवाया गया। दीक्षार्थियो में प्रमुख रुप से कमला बुगालियां, भंवरलाल बुगालियां, भैरूलाल नामा, टीकमचंद लोहिया, चैनाराम पंवार, जैसाराम रांगी, मिश्रीलाल, गणपत बौद्ध एवं मूमल आदि शामिल रहे।
धम्म देशना में रघुनाथ बौद्ध जयपुर राष्ट्रीय महासचिव एवं शील सागर फुलेरा ने बौद्ध जीवन पद्धति,बाबा साहब का बौद्धमय भारत एवं दीक्षा रूपी संकल्प की विस्तृत जानकारी सभी को दी। अंत में सभी को दीक्षा प्रमाण पत्र, बुद्ध चित्र तथा लिखित 22 प्रतिज्ञाए भेंट की गई। मंच संचालन टीकमचन्द लोहिया जिला अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा जोधपुर ने किया। कार्यक्रम में भंवरलाल बुगालियां ने बुद्व की तस्वीर सभी उपासकों तथा सहयोग करने वालों को भेंट की। कार्यक्रम में हरीश बरवड़ तथा प्रवीण तानाण ने उपस्थित रहकर सराहनीय सहयोग किया।देचू क्षेत्र के चैनाराम पंवार ने भी इस अवसर पर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली, पंवार अब सीआर बौद्ध के नाम से जाने जायेगें।